Breaking Newsआज़मगढ़उतरप्रदेश

आजमगढ़ में 4 दिन पूर्व पेट्रोल पंप पर डकैती का आरोपित, 25 हजार का इनामी गिरफ्तार

संवाददाता रवीन्द्र नाथ गुप्ता आजमगढ़ : पुलिस के अनुसार जनपद मे ₹ 25000 का इनामी व अभी 04 दिन दिन पूर्व थाना अहरौला क्षेत्र में पेट्रोल पंप पर हुई डकैती में वांछित बदमाश चंद्रजीत उर्फ पत्तर पुत्र तिलकधारी निवासी हटवा थाना मेहनगर पुलिस मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से घायल। उसके पास से एक .32 बोर की पिस्टल ,मौके से खाली व भरे कारतूस व एक चोरी की बाइक बरामद किया गय। थाना निज़ामाबाद के गांधारी क्षेत्र में थाना निज़ामाबाद व अहरौला पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में पुलिस मुठभेड़ में थाना मेहनगर का सक्रिय हिस्ट्रीशीटर चंद्रजीत उपरोक्त पुलिस की गोली लगने से घायल हुए।

4 days ago in Azamgarh, accused of robbery at petrol pump, 25 thousand reward arrested

इसके द्वारा अपने साथियों के साथ 04 दिन पूर्व अहरौला क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप से शाम के समय हथियारों के बल पर 100700/- की डकैती की घटना की गई थी। उसके पास से एक .32 बोर की पिस्टल ,मौके से खाली व भरे कारतूस व एक चोरी की बाइक बरामद। इस पर हत्या ,लूट व अन्य संगीन धाराओं के 20 से अधिक अभियोग पूर्व से पंजीकृत है ।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स