आजमगढ 75 वर्षीय बुजुर्ग ने किया मनरेगा में मजदूरी इसके बाद भी नहीं मिली मजदूरी

संवाददाता रवीन्द्र नाथ गुप्ता : विकास खंड अधिकारी अतरौलिया के आदेश संख्या 988 /शिकायत जांच /2020 -21 –8 जनवरी 2021 के क्रम में बाबूलाल एडीओ पंचायत अतरौलिया ,राजकुमार अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, हेमंत कुमार अस्थाना तकनीकी सहायक द्वारा ग्राम पंचायत पचरी प्राथमिक विद्यालय पर एक बैठक की गई। बैठक में शिकायतकर्ता मस्तराम मौर्य पुत्र राम मिलन ,बृज किशोर पुत्र रामचेत मौर्य, आदेश कुमार शुक्ला ग्राम पंचायत अधिकारी, सुरेश मौर्य ग्राम प्रधान ,जया मौर्य ग्राम रोजगार सेवक सहित ग्राम पंचायत के सम्मानित लोग ग्राम पंचायत की बैठक में उपस्थित रहे।
इस बैठक में शिकायत की जांच करते हुए मनरेगा में कार्य करने के बावजूद श्रमिकों को भुगतान न होने पर मनरेगा लाभार्थियों को क्रम से पूछताछ की गई ।जिसमें संतु उम्र लगभग 75 वर्ष ने बताया कि लाक डाउन में मनरेगा के तहत कार्य कराया गया था और अभी तक मजदूरी नहीं दी गयी।
जाच करने आए अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी राजकुमार ने बताया कि ग्राम सभा द्वारा शिकायत की गई थी उसकी जांच करके खंड विकास अधिकारी को सौंप दी जा रही है आगे की कार्रवाई खंड विकास अधिकारी ही करेंगे। आइए सुनाते हैं कि शिकायतकर्ता मस्तराम मौर्य ने क्या कुछ बताया।