Breaking Newsआज़मगढ़

आजमगढ 75 वर्षीय बुजुर्ग ने किया मनरेगा में मजदूरी इसके बाद भी नहीं मिली मजदूरी

संवाददाता रवीन्द्र नाथ गुप्ता : विकास खंड अधिकारी अतरौलिया के आदेश संख्या 988 /शिकायत जांच /2020 -21 –8 जनवरी 2021 के क्रम में बाबूलाल एडीओ पंचायत अतरौलिया ,राजकुमार अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, हेमंत कुमार अस्थाना तकनीकी सहायक द्वारा ग्राम पंचायत पचरी प्राथमिक विद्यालय पर एक बैठक की गई। बैठक में शिकायतकर्ता मस्तराम मौर्य पुत्र राम मिलन ,बृज किशोर पुत्र रामचेत मौर्य, आदेश कुमार शुक्ला ग्राम पंचायत अधिकारी, सुरेश मौर्य ग्राम प्रधान ,जया मौर्य ग्राम रोजगार सेवक सहित ग्राम पंचायत के सम्मानित लोग ग्राम पंचायत की बैठक में उपस्थित रहे।

आजमगढ 75 वर्षीय बुजुर्ग ने किया मनरेगा में मजदूरी इसके बाद भी नहीं मिली मजदूरी

इस बैठक में शिकायत की जांच करते हुए मनरेगा में कार्य करने के बावजूद श्रमिकों को भुगतान न होने पर मनरेगा लाभार्थियों को क्रम से पूछताछ की गई ।जिसमें संतु उम्र लगभग 75 वर्ष ने बताया कि लाक डाउन में मनरेगा के तहत कार्य कराया गया था और अभी तक मजदूरी नहीं दी गयी।

Azamgarh 75-year old man did not get wages in MNREGA even after this

जाच करने आए अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी राजकुमार ने बताया कि ग्राम सभा द्वारा शिकायत की गई थी उसकी जांच करके खंड विकास अधिकारी को सौंप दी जा रही है आगे की कार्रवाई खंड विकास अधिकारी ही करेंगे। आइए सुनाते हैं कि शिकायतकर्ता मस्तराम मौर्य ने क्या कुछ बताया।

 

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स