Auraiya News: Baba Saheb's birth anniversary was celebrated with pomp in village Kakhatu Purva
ब्यूरो संवाददाता
औरैया: जिले भर में शुक्रवार को बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाई गई। आंबेडकर की जयंती पर लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प और माल्यार्पण कर नमन किया।
जनपद के दिबियापुर रोड ग्राम कखौतू पुरवा के अम्बेडकर पार्क में आंबेडकर की जयंती समानता और ज्ञान दिवस के रूप में मनाई गई। वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहेब ने शोषितों, वंचितों के साथ सर्वसमाज को संविधान के माध्यम से उनके अधिकार दिए और उनके उत्थान में लगे रहे।
उन्होंने कहा कि देश का विकास व उन्नति जातीयता नहीं बल्कि भारतीयता के आधार पर ही हो सकता है। भारतीय जनता पार्टी की सरकारें और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का एक लक्ष्य है कि देश की नागरिक की पहचान उसकी जाति के आधार पर नहीं बल्कि भारतीयता के आधार पर होनी चाहिए।