Breaking Newsआज़मगढ़उतरप्रदेश
आजमगढ़ दीवानी बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव

संवाददाता रवीन्द्र नाथ गुप्ता आजमगढ़ : जनपद के सबसे बड़े अधिवक्ता संगठन दीवानी बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव आज होगा। मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। दीवानी बार एसोसिएशन के चुनाव अधिकारी बृजेश कुमार सिंह एडवोकेट ने बताया कि चुनाव के लिए मतदान सुबह नौ बजे से शुरू होगा और शाम साढ़े चार बजे तक चलेगा। मतपत्र प्रदान करने के लिए पांच टेबल लगाए गए हैं ।जबकि मतदान करने के लिए पचीस बूथ बनाए गए है।
मतदान करने के लिये सभी अधिवक्ताओं को उत्तर प्रदेश बार काउंसिल द्वारा जारी परिचय पत्र ले आना अनिवार्य है। तेरह पदों को चुनने के लिये कुल 1772 मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग करेंगे। इस चुनाव में विभिन्न पदों के लिये कुल 29 प्रत्याशी मैदान में है। मतगणना शनिवार को होगी।