Breaking Newsबिहार

Ambedkernager News: हजारों की संख्या में भीड़ वाले स्थान पर क्या मास्क लगाना जरूरी नहीं।

संवाददाता पंकज कुमार

अम्बेडकर नगर जिले के बिकासखण्ड बसखारी क्षेत्र अंतर्गत जब से कोरोना काल चालू हुआ है सरकारी नियमानुसार घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाना जरूरी है। रोड पर अगर बाइक से निकला जाय तो इस समय हर स्थानों पर पुलिस चेकिंग अभियान चला रखी है बिना मास्क वालो को जुर्माना तक देना पड़ता है। परन्तु वहीं अधिकारी कर्मचारी अगर किसी कार्य क्रम में सम्मिलित होते हैं अगर उनके सामने हजारों की संख्या भीड़ हो तो भीड़ के लिए मास्क जरूरी नहीं है । और ऐसे कार्य क्रम जो सरकार द्वारा संचालित है। हम बात कर रहे इस समय उत्तर प्रदेश सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रम किए जा रहे। आज विकास खंड बसखारी में कार्यक्रम आयोजित हुआ। और इस कार्यक्रम में तहसील स्तर के सबसे बड़े अधिकारी, क्षेत्र के थानाध्यक्ष और विधायक प्रतिनिधि भी उपस्थित थे परन्तु घंटों चलने वाले कार्यक्रम में किसी भी नहीं एक बार कोरोना से बचने के उपाय या मास्क लगाने के लिए नहीं बताया जबकि भीड़ में विकास खंड बसखारी के हर ग्राम सभा के सभी समूहों की महिलाएं मौजूद रही । जिनकी संख्या हजारों में थी। अगर कहा जाए तो मास्क लगाना काफी हद तक मोटर साइकिल चलाने वालों के लिए है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स