संवाददाता-लालचन्द
जनपद-अम्बेडकर नगर में उपजिलाधिकारी आलापुर धीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव द्वारा तहसील क्षेत्र आलापुर अंतर्गत विकास खण्ड-जहांगीरगंज के ग्राम पंचायत-ककरापार एवं देवचन्द पुर में आज ग्राम निगरानी समिति के सदस्यों द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के इस संक्रमण काल में कोरोना संक्रमण से बचाव व संक्रमण के प्रसार को रोकने के बारे में ग्राम निगरानी समिति के सदस्यों के समक्ष विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी।

समिति के सभी सदस्यों को बताया गया कि सभी लोग संयुक्त रूप से सेनेटाइजर, मास्क व सामाजिक दूरी का अनिवार्य रूप से पालन करते व करवाते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित व जिम्मेदारी पूर्वक थर्मल स्कैनर व पल्स ऑक्सीमीटर आदि के सहयोग से घर-घर प्रति ब्यक्ति का सर्वे का कार्य करते हुए किसी भी ब्यक्ति में कोरोना वायरस के संक्रमण की सम्भावना दिखाई देने पर तत्काल मेडिकल किट उपलब्ध करवाते हुए आवश्यक सुझाव देने के साथ-साथ संक्रमित व्यक्ति से सम्बन्धित आवश्यक सूचना व रिपोर्ट अपनी-अपनी ग्राम पंचायत स्तरीय ग्राम निगरानी समिति के कार्यालयों तक सतत व अविलम्ब उपलब्ध करायेगें।समीक्षा बैठक में ग्राम निगरानी समितियों के सभी सदस्य मौके पर मौजूद रहे।