Ambedkernager News: एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के सामने स्थित तालाब में मिला।

संवाददाता पंकज कुमार
अंबेडकर नगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र के निकट विकासखंड जहांगीरगंज थानाक्षेत्र अंतर्गत ग्राम मखदुमपुर में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के सामने स्थित तालाब में मिला जिसका थाने से पंचनामा भरकर शव को परिजनों से अंतिम संस्कार के लिए कहा गया ।मालूम हो कि सूचना के बाद भी पुलिस न तो मौके पर पहुंची और न तो शव को थाने लाने की जहमत ही उठाया और 38 वर्षीय छोटेलाल(दुखंती) पुत्र गनपत की पत्नी से प्रार्थना पत्र लेकर शव को अंतिम संस्कार के लिए निर्देशित कर दिया ।
पुलिस सूचना के बाद भी मौके पर न पहुंचकर थाने से ही गांव के पहुंचे कुछ लोगों की रजामंदी के बीच पंचनामा बनाकर शव के अंतिम संस्कार की अनुमति दिया जिससे पुलिस की भूमिका सवालों के घेरे में है। पुलिस ने मृतक की पत्नी से मनमाफिक प्रार्थना पत्र लेकर पंचनामें की औपचारिकता पूरी कर शव के अंतिम संस्कार की अनुमति दे दिया पुलिस की कार्यशैली को लेकर सवाल उठ रहे हैं । बताया जाता है कि मृतक का परिवार के बीच बीती रात जमकर विवाद भी हुआ था वही परिवारीजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।