संवाददाता पंकज कुमार
अम्बेकरनगर जिले मे शासन के मंशानुरूप राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा मिशन शक्ति में महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन की दिशा में अनेक प्रयास किए जा रहे हैं। आपको बता दें कि मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा के संरक्षण एवं मार्गदर्शन में रिक्त हुई जनपद की 15 उचित दर विक्रेता की दुकानों का आवंटन स्वयं सहायता समूह को हुआ है।जिनका प्रशिक्षण विकासखंड अकबरपुर के सभागार में किया गया ।डिप्टी कमिश्नर आरआरबी यादव ,,जिला पूर्ति अधिकारी राकेश प्रसाद तथा खंड विकास अधिकारी अकबरपुर अनुराग सिंह ने उचित दर विक्रेताओं उनके पदाधिकारियों को तथा ब्लॉक मिशन प्रबंधकों को तकनीकी और सामाजिक पहलुओं के संबंध में विस्तार से प्रशिक्षण दिया तथा उन्हे ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ वितरण करने के लिए निर्देशित किया।प्रशिक्षण के समय जिला मिशन प्रबंधक हरेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।