Ambedkernager News: डीएम के निर्देशन में मिशन शक्ति योजना में आज महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया।

संवाददाता पंकज कुमार
अंबेडकर नगर जिले मे आज दिनांक 18 अक्टूबर 2020 को जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र के निर्देशन में मिशन शक्ति योजना में आज पंचायती राज विभाग ,नगरीय निकाय विभाग द्वारा जनपद में 922 ग्राम पंचायत व 103 वार्डो में कार्यक्रम किए गए| इस कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों द्वारा बताया गया कि प्रत्येक महिला बच्चा व प्रत्येक ऐसा व्यक्ति जो स्वयं को कमजोर समझता है वह भी हर समय पर सशक्त हो, मजबूत हो, आत्मनिर्भर हो तथा संवेदनशील हो एवं महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया, जिसमें घरेलू हिंसा अधिनियम, दहेज उन्मूलन अधिनियम ,शिक्षा का महत्व, बाल विवाह ,कन्या सुमंगला,उज्जवला योजना एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आर्थिक सहायता से स्वालंबन बनाने के लिए प्रेरित किया गया|
इस कार्यक्रम में लगभग 60 से 80 हजार महिला एवं पुरुष ने भाग लिया| कार्यक्रम मे महिलाओं को नुक्कड़ नाटक के द्वारा भी जागरूक किया गया| माननीय मुख्यमंत्री जी के महिला शक्ति मिशन से संबंधित वेबीनार के संबोधन में काफी लोगों ने हिस्सा लिया| कार्यक्रम के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी सुबोध सिंह जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश मिश्र तथा संबंधित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी गण मौजूद रहे |