अम्बेडकरनगर न्यूजः प्रभु कृष्ण की भक्ति सच्चे मन से करते हैं जीवन सुखमय मर्यादित बना रहता कथा वाचक विष्णु प्रसाद त्रिपाठी

संवाददाता पंंकज कुमार
अम्बेडकर नगर जिले के तहसील क्षेत्र आलापुर अंतर्गत ग्राम रामपुर इंडी पिंडी पर चल रही संगीतमय श्रीमद्भागवतकथापर प्रकाश डालते हुए निरूपण करते हुए के तीसरे दिन प्रसिद्ध कथा व वाचक विष्णु प्रसाद त्रिपाठी ने श्री कृष्ण जीवन प्रसंग को भावपूर्ण कथा सुनाते हुए कहा कि, यह हमें राधा जी से प्रेरणा लेनी चाहिए । जो लोग प्रभु कृष्ण की भक्ति सच्चे मन से करते हैं
उनका जीवन सुखमय और मर्यादित बना रहता है कलयुग में भागवत नाम का विशेष महत्व है यज्ञों का बहुत शुभ फल प्राप्त होता है । आचार्य विष्णु प्रशाद बाबा ने कहा कि प्रभु कन्हैया जी काऔर भक्त का गहरा संबंध है। असुरों का संहार कर एवं असत्य पर सत्य की विजय के बाद उनके वृंदावन धाम आगमन पर पूरे राज्य को दीपों से जगमग करके उल्लास मनाया गया था और स्वागत किया गया था ।अतः मनुष्य को चाहिए अपने अंतह और बाह् जगत को आलोकित कर अंधकार रूपी सभी बुराइयों को दूर भगाएं ।
मर्मज्ञ कथा वाचक ने प्रभु कृष्ण जी का वर्णन करते हुए गुरुकुल शिक्षा पद्धति के महत्व को रेखांकित किया। इस मौके पर आयोजक सीताराम पाण्डेय, अशोक पाण्डेय, मनोज शर्मा, जयप्रकाश शर्मा सहित इस कथा को सुनने के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ ग्रामीण आदि मौजूद रहे।