Ambedkarnagar News: विपिन सोनी आप पार्टी के मण्डल प्रदेश उपाध्यक्ष बनाये गए

अम्बेडकरनगर: लखनऊ दिल्ली से लेकर अन्य राज्यों में तेजी से अपना पैर पसारता हुआ । आम आदमी पार्टी अपना विशाल रूप ले रहा है । पार्टी के ही व्यापार प्रकोष्ट के प्रदेश अध्यक्ष मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित लखनऊ में एक मीटिंग के दौरान जिसमे आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह के नेतृत्व में प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह के अनुमोदन से वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता विपिन सोनी को अयोध्या मण्डल के व्यापार प्रकोष्ठ का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया ।वरिष्ठ समाजसेवी विपिन सोनी को अयोध्या मंडल के व्यापार प्रकोष्ठ का प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किये जाने पर पार्टी के व्यापार प्रकोष्ठ के समस्त पदाधिकारी व पार्टी के लोगों के साथ वरिष्ठ समाजसेवी विपिन सोनी के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई ।व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने पर लोगो ने प्रसन्नता व्यक्त कर बधाई देने का तांता लगा हुआ है।