Ambedkarnagar News: Panic in Deoria market due to bullying of Inspector Jitendra Singh Raghuvanshi
संवाददाता: पंकज कुमार
अम्बेडकर नगर: जिले थाना राजेसुल्तानपुर अन्तर्गत देवरिया बाजार निवासी रमेश निषाद पुत्र नन्दलाल निषाद देवरिया बाजार में मकान बनवाने के लिए आम का पेड़ खरीदकर कटवा रहा था । आपको बता दें कि इस दौरान थाना राजेसुल्तानपुर के उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह रघुवंशी मौके पर पहुँच गये और रमेश निषाद से 27000 रूपये ले लियाऔर उसकी लकड़ी को भी सीजकर दिया। रमेश निषाद ने बताया गया उपनिरीक्षक जितेन्द्र सिंह रघुबंशी ने मुझको बहुत बुरी तरह से पीटाई किया जिससे मेरे सिर में गम्भीर चोट लग गई है ।
उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह रघुवंशी द्वारा पीड़ित को बार-बार फोन से धमकी दी जा रही है कि अगर कहीं शिकायत किया तो फर्जी मुकदमे में फंसाकर जिंदगी तबाह कर डालूंगा ।घटना के समय रबी मद्धेशिया और रिंकू पुत्र सभाजीत,विनोद सहित अज्ञात लोगों को भद्दी-भद्दी गालियाँ देकर और मार कर भगा दिया।उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह रघुवंशी की दबंगई इतनी बढ़ गई है कि लोगों का जीना दुस्वार हो गया हैं ।
इस प्रकरण में पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि मामले की जांच कर उचित कार्यवाही होगी। इस घटना को लेकर देवरिया बाजार में काफी आक्रोश व्याप्त है और दुकानदारों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है।