Etawah News: राष्ट्रीय पक्षी मोर को आवारा कुत्तों ने झपेटकर किया गया घायल

क्षेत्रीय संवाददाता
जसवंतनगर/इटावा: राष्ट्रीय पक्षी मोर को आवारा कुत्तों ने झपेट दिया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। हालांकि ग्रामीणों ने मोर की जान बचा ली है। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मोर को इलाज हेतु पशु चिकित्सालय में पहुंचा दिया जहां उपचार जारी है।
घटना सुबह तड़के की है जब बलरई क्षेत्र के बीहड़ी गांव बाउथ में महावीर के खेत में खड़े नीम के पेड़ समीप एक मोर नृत्य क्रीड़ा में मग्न था तभी कुछ आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया जिससे मोर बुरी तरह घायल हो गया। उसके तमाम पंख कुत्तों ने उधेड़ दिए थे। घटना को देख आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे और मोर की जान बचा ली किंतु मोर की हालत गंभीर बनी हुई थी।
वन विभाग को दी गई सूचना के बाद क्षेत्रीय वन अधिकारी शिवप्रसाद के निर्देशन में मौके पर पहुंचे फॉरेस्ट सेक्शन ऑफिसर अजीत पाल सिंह सिकरवार, वन दरोगा श्रीनिवास पांडे, ज्ञानेश कुमार, वन कर्मी दिनेश कुमार, हरज्ञान आदि ने मोर को इलाज हेतु पशु चिकित्सालय भिजवाया है।