Ambedkarnagar News: Contribution of women is no less than that of men: Block Development Officer
संवाददाता पंकज कुमार
अंबेडकरनगर: विकासखंड जहांगीरगंज मे लैंगिक आधारित भेदभाव राष्ट्र व समाज के लिए उचित नहीं है महिलाओ का हर क्षेत्र में पुरुषों की तरह सराहनीय योगदान है ।उक्त बातें मुख्य अतिथि पूर्व प्रमुख ने महिलाओं के विरुद्ध समुदाय आधारित राष्ट्रव्यापी अभियान के क्रम में जहाँगीरगंज ब्लॉक में लैंगिक भेदभाव कार्यशाला उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के सौजन्य से किया गया था में सम्बोधित करते हुए कही ।

आपको बता दें कि कार्यक्रम की अध्यक्षता खंडविकास अधिकारी दिनेश प्रताप सिंह ने किया जबकि संचालन एडीओ आई यस वी एनआरएल एम हरिश्चन्द्र कौशिक ने किया ।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में चित बहाल आदर्श बालिका इंटर कालेज की प्रिंसिपल डॉ सुषमा सिंह, राजकीय आश्रम पद्धति बालिका इंटर कालेज की अधीक्षिका सूर्यमुखी एवं प्रिंसीपल रीता देवी मौजूद रही । कार्यक्रम को सुषमा सिंह, रीता देवी, सूर्यमुखी, प्रधान सुरेन्द्र पाण्डे, विजयप्रताप यादव, शिक्षक कृष्णचन्द्र मिश्रा, उदयराज मिश्रा ने सम्बोधित करते हुए लिंग आधारित भेदभाव को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और समाज को इसके लिए जागरूक रहने का आह्वान किया ।
कार्यक्रम में महिला सुरक्षा संबंधी विभिन्न हेल्पलाइन 1098,112 तथा 1081 के बारे में विस्तार पूर्वक महिलाओं को जानकारी दिया गया।कार्यक्रम के दौरान बाल विकास परियोजना से मुख्यसेविकाओ के साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सभी बैंक सखी, समूह सखी, समुदायिक शौचालय की केयर टेकर,एडीओ पंचायत, ब्लॉक के संबंधित अधिकारी /कर्मचारी, समूह की महिलाएं, ग्रामीण महिलाओं के साथ कृष्णलाल चौहान, बृजलाल, दिवाकर मौर्य सहित सफाई कर्मचारी अनिल कुमार आदि लोग मौजूद रहे।