Ambedkarnagar News : खतौनी की जमीन पर दबंग नहीं करने दे रहें कब्जा

संवाददाता लाल चन्द । जनपद अंबेडकरनगर के तहसील आलापुर थाना राजेसुल्तानपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत जमुनीपुर लालता पुत्र झगई ने कई वर्षों से अपनी खतौनी जमीन पर जोताई बोवाई करते चले आ रहे हैं।खतौनी का गाटा संख्या नंबर 197, 180, 61, 62,24,14, गाटा संख्या कुछ दूरी पर है गाटा संख्या 17, 18 पर दबंगई के बल पर विपक्षीगण सम्हारू , कान्ता लालधर पुत्र झगई ने मिलकर लालता के मकान की जमीन खेत दोनों कब्जा कर रहे हैं।
जब लालता खेत में जोताई- बोवाई करने जाते हैं। सम्हारू कान्ता लालधर कर मिल गाली- गलौज देते हुए मारपीट करने को तैयार हो जाते हैं और जान से मारने की धमकी देते हैं पीड़ित लालता ने थाने में एफ आई आर की तहरीर देकर न्याय एवं जान-माल की गुहार लगाई है। थाना प्रभारी राम लखन पटेल ने बताया कि उक्त मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।फिलहाल देखना यह पीड़ित को प्रशासन द्वारा कब न्याय मिलता है शासन प्रशासन मौन नहीं हो रही है कोई कार्यवाही।