Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

Ambedkarnagar News: बाबा साहेब के 65 वां महापरिनिर्वाण दिवस पर सपाइयों ने दी श्रद्धांजलि

संवाददाता पंकज कुमार

अम्बेडकरनगर जिले के विधान सभा क्षेत्र आलापुर के रामनगर स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर आज दिनांक 06/12/2020 को दिन रविवार को भारतीय संविधान के निर्माता,परम् पूज्य भारत रत्न बोधिसत्व बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें डा0 भीमराव अंबेडकर के जीवन वृतांत पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री राममूर्ति वर्मा ने केंद्र एवं प्रदेश सरकार में बैठे लोग संविधान में विश्वास नहीं रखते हैं और वह राजा-रानी का देश बनाना चाहते हैं।ऐसे में संविधान को बचाने के लिए सभी लोग एकजुट होकर परिवर्तन की इस लड़ाई में अपना सहयोग प्रदान करें।उन्होंने सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सरकार की साज़िश से सावधान रहकर काम करना होगा क्योंकि बांटने की राजनीति की जा रही है।वहीं अध्यक्षता करते हुए पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त ने कहा कि देश का संविधान खतरे में है क्योंकि भाजपा सरकार साजिश के तहत संविधान को खत्म करना चाहती हैं।उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के लिए काला कानून लाना चाह रही है जिसका पुरजोर विरोध किया जाएगा।कार्यक्रम का संचालन सपा नेता रामप्यारे निषाद ने किया। इस मौके पर कार्यक्रम को जनवादी पार्टी के जंत्रीलाल चौहान,पूर्व जिलाउपाध्यक्ष अजीत यादव,मोहम्मद सैम,संदीप वर्मा,एससी-एसटी आयोग की पूर्व सदस्य विद्या सिंह भारती,पूर्व प्रमुख हीरालाल यादव,प्रमोद दत्त,हाजी अकमल जुगनू,प्रधान संघ जिलाध्यक्ष घनश्याम यादव,अजय गौतम एडवोकेट,चंद्रभूषण यादव,रवींद्र यादव,श्यामदेव यादव,राहुल दत्त यशवर्धन,संजीव यादव,आशू सिंह,रामचंद्र वर्मा,कृष्ण कुमार पाण्डेय,अखिलेश यादव,बसंत यादव,विश्वनाथ,रमेशचन्द्र गौतम,राम हित चौहान,रिंकू पांडेय,अनिल कुमार,हृदयराम, मौर्य,अमरावती देवी,संतोष,चिंतामणि पांडेय,राजेन्द्र प्रसाद दाढ़ी,भोला सिंह,राम प्रवेश,दयाराम गौतम,राम मूरत,गुरुदेव गौतम,बाकेलाल गौतम सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।

जनवाद टाइम्स

ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल या व्यापार -उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें, Agra News, Etawah News, Pratapgarh News, Meerut News, Ambedkernager News, Uttar Pradesh News, in Hindi Reports, Videos and Photos, Breaking News, Live Coverage of UP on Janvad Times.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स
%d bloggers like this: