Bihar News: विद्दुत स्पर्शाघात से किशोरी की मौत

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।राजापाकर-प्रखंड की भलुई पंचायत के पच्ई जगदीशपुर गांव मे मंगलवार की अहले सुबह पुकार पासवान के 12वर्षीय पुत्र दीपक कुमार की करंट लगने से मौत हो गई।मिली जानकारी के अनूसार दीपक कुमार धोए हूए गिले कपड़े बिजली के पोल मे लगे ताना वाले तार पर पसार रहा था कि तभी उक्त तार मे बिजली की करंट प्रवाहित होने लगी जिससे दीपक कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।ग्रामीणों द्बारा राजापाकर पुलिस को घटना की सूचना दी गई।मौके पर एएसआई मनोज कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे व शव का परीक्षण किया और शव को कब्जे मे लेते हूए पोस्टमार्टम हेतू सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया।मालूम हो कि विद्दुत विभाग की लापवाही का परिणाम यह घटना है।मालूम हो कि मृतक दीपक कुमार चार भाई व दो बहनों मे सबसे छोटा था।घटना की सूचना पर ग्रामीणों की भारी भीड़ मृतक के घर पर जुट गई।वहीं घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।मौके पर भलुई पंचायत के मुखियां कैलाश राय,पूर्व मुखिया उपेंद्र राय,किसान नेता सुमन कुमार, अमरजीत कुशवाहा, आनंद कुमार, समाजसेवी सत्येंद्र राय,मुकेश महात्मा, हरिलाल राय पंचायत समिति सदस्य, संजय पासवान आदि ने आपदा कोष से मृतक के परिजनों को 5लाख मुआवजा दिए जाने की मांग की है।