संवाददाता पंकज कुमार । जनपद अंबेडकरनगर विधानसभा आलापुर निकट थाना राजेसुल्तानपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत समडीह में जहरीले सांप के काटने से 21 वर्षीया बीए फाइनल ईयर की नवयुवती छात्रा की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई ।

धान की रोपाई करने गयी छात्रा की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया और शव के घर पहुँचते ही मृतक छात्रा के घर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा हुआ है।

मालूम हो 21 वर्षीय नवयुवती छात्रा बीए तृतीय वर्ष की छात्रा थी जो आज दोपहर में लगभग 3:00 बजे धान रोपने खेत गयी थी घर से कुछ ही दूरी पर रास्ते में मेड़ पर उसको जहरीले सांप ने डस लिया जिसे इलाज के लिए परिजन आनन-फानन में बसखारी पहुंचे थे परंतु रास्ते में ही छात्रा दर्शना राजभर पुत्री स्वर्गीय रामजीत की मौत हो गई । बता दे मृतक छात्रा के पिता का स्वर्गवास लगभग 3 वर्ष पहले हो चुका था माता उर्मिला बच्चों की परवरिश और पढ़ाई लिखाई किसी तरह मजदूरी कर कर रही थी और अपना परिवार चला रही थी । छात्रा की दर्दनाक मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।घटना की सूचना मिलने पर थाना राजेसुल्तानपुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राम लखन पटेल व एसआई शैलेंद्र कुमार भारतीय कांस्टेबल नाजिल कादिरी गोविन्द प्रजापति सचिन नागर महिला कांस्टेबल शिखा मिश्रा
पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया इस मौके पर उपस्थित रहे नायब तहसीलदार
भाजपा पूर्व विधायक त्रिवेणी राम ,क्षेत्रीय लेखपाल सुनील , जितेंद्र, कल्पनाथ मौर्य गोलू जायसवाल विशेष तिवारी ,भाजपा युवा नेता भावी जिला पंचायत पद के प्रत्याशी दुर्गेश पांडेय ,विष्णु , प्रदीप जयसवाल, बृजमोहन राजभर, सर्वेश प्रजापति ,योगेंद्र अनिल गौड़ प्रजापति ,भीम निषाद आदि लोग उपस्थित रहे ।