संवाददाता लालचंद : उत्तर प्रदेश शासन की तरफ से ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता आदि मुख्य कार्यक्रमों में से अत्यंत खास है,जो सभी स्तरों पर प्रत्येक समुदाय को भागीदारी करने का एक माध्यम है।हर इंसान गरीब हो या अमीर, आदमी हो या औरत,युवा हो या बुजुर्ग,किसी भी जाति या धर्म का हो सभी को स्वस्थ रहने तथा स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच तक अधिकार रहता है। लोग आम तौर पर स्वास्थ्य को बीमारी,डॉक्टर व दवाओं के साथ जोड़ते हैं।वास्तव में अच्छा स्वास्थ्य केवल बीमारी का न होना ही नहीं है, बल्कि या अच्छे शारीरिक, मानसिक तनाव और सामाजिक खुशहाली से सम्बंधित होता है।ग्राम पंचायतों में ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता समित का सरकारी खाता ग्राम प्रधान व अस्पताल केंद्र द्वारा नामित आशा बहु के नाम से खोला जाता है।जिसका संचालन आवश्कतानुसार उपरोक्त लोगों के संयुक्त हस्ताक्षर से किया जाता है।

इस समिति के अध्यक्ष ग्राम प्रधान व उपाध्यक्ष ए.एन.एम. होते हैं व सदस्य सचिव प्रभारी चिकित्साधिकारी तथा ग्राम की अन्य आशा बहु सदस्य होती हैं।समिति में ग्राम। पंचायत से निर्वाचित 6 सदस्यों में से 1 अनुसूचित जाति,1 पिछड़ी जाति व 1 महिला सदस्य अनिवार्य होती हैं।शासन स्तर से इस खाते में कम से कम 10000 रुपये प्रति वर्ष आते हैं।उपरोक्त धन राशि से ग्राम पंचायत में साफ सफाई आदि क्या कार्य कराए गए हैं इसका अपने-अपने क्षेत्र का वितरण सम्बन्धित आशा बहु के द्वारा रखा जाता है।समिति द्वारा वर्तमान मौसम को ध्यान में रख कर कार्य किया जाना चाहिए।इस समिति द्वारा हमारी ग्राम पंचायत में भी विगत दिनों ब्लीचिंग पाउडर,किट नाशक दवावो का सप्रे कराया गया। किन्तु किसी भी तरफ कोई भी प्रभाव नजर नहीं आ रहा है। ग्रामीण लोगों को शिकायत है कि शायद सस्ती दवा का इस्तेमाल करके सिर्फ खानापूर्ति की गई है।सम्बन्धित विभाग को इस समस्या का निरीक्षण करके आवश्यक कार्यवाही जनहित को ध्यान में रख कर करनी चाहिए।