Breaking Newsअंबेडकर नगर

Ambedkar Nagar : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता/पूर्व सांसद टैक्टर परेड में हुये शामिल

संवाददाता पंकज कुमार। अम्बेडकरनगर जिले के विधान सभा क्षेत्र आलापुर में स्थित राम अवध स्मारक स्नातकोत्तर महाविद्यालय कसदहाँ शुक्लबाजार /सर्वोदय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शाहपुर औरांव रामनगर के प्रांगण में गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर झण्डारोहण करते हुए प्रबंधक/संस्थापक तथा झण्डारोहण कार्यक्रम में छात्र/छात्रा सहित ज्यादा संख्या में अभिभावक गण मौजूद रहे|समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त महाविद्यालय से निकलकर ट्रैक्टर परेड़ में शामिल होने ट्रैक्टर से ज्यो ही गेट से निकले उसी समय आलापुर के उपजिलाधिकारी धीरेन्द्र श्रीवास्तव और क्षेत्राधिकारी जगदीशलाल टम्टा एवं आलापुर के इंस्पेक्टर बृजेश कुमार सिंह मय ज्यादा संख्या में पुलिस बल के साथ पहुँच गये|इंस्पेक्टर आलापुर बृजेश कुमार सिंह तथा समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं से नोंक झोंक भी हुई।

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता/पूर्व सांसद टैक्टर परेड में हुये शामिल

उसके बाद पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त सहित कार्यकर्ताओं को सर्वोदय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शाहपुर औंराव के प्रांगण में गिरफ्तार करके पुलिस अभिरक्षा में रखा गया।

इस मौके पर पूर्व सदस्य जिला पंचायत रणजीत यादव,पूर्व ब्लॉकप्रमुख प्रमोद दत्त,जिलाध्यक्ष प्रधानसंघ घनश्याम यादव,राहुलदत्त यशवर्धन,समाजवादी पार्टी के नेता रामचन्द्र वर्मा,अजय गौतम एडवोकेट,पूर्वप्रधान रविन्द्र यादव,राम प्यारे निषाद,रमेशचन्द्र गौतम,डा.रामहित चौहान,अजीत गौतम,रामजी यादव,प्रधान मायाराम,रजनीकांत यादव,अखिलेश यादव पपलू,प्रेम सागर प्रजापति,रहमुल्ला खान,बासुदेव,कृष्ण कुमार पाण्डेय,रोशनलाल गौतम,कन्तराज चौरसिया,गुरूदेव गौतम,आसु सिंह,दयाराम गौतम,अनिल कुमार,सुष्मित गौंड,बुधिराम जैसवारा,संजय गौतम,राजेश यादव,चन्द्रभान यादव,अच्छेलाल मौर्य,रामधारी गौतम,रामअजोर यादव,राममूरत गौतम,दयाराम निषाद,नरसिंह गौतम,सूरज निषाद,बाकेलाल गौतम,विजय गौतम,पृथ्वीपाल निषाद,श्री गोबिंन्द,फूलचन्द्र गौतम,मुन्ना टाइगर,कन्हैया यादव,आदि मौजूद रहे|

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स