Ambedkar Nagar : शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त

संवाददाता पंकज कुमार । अम्बेडकरनगर जिले के विधान सभा क्षेत्र आलापुर के ग्राम सभा इंदईपुर बाजार निवासी अध्यापक राकेश कुमार गौतम के पत्नी का आज आकस्मिक निधन हो गया|।चहोड़ा घाट पर अन्तिम संस्कार में शामिल व ग्राम सभा इसौरी नसीरपुर में विक्रम गौतम के भाई के आकस्मिक निधन व ग्राम सभा रोशनपुर(लखीमपुर)में राजकुमार चौबे के भाई के निधन शोक संवेदना व्यक्त करने तथा पूर्व सदस्य एससी एसटी आयोग श्रीमती विद्या सिंह भारती का कुशलक्षेम पूछने पहुंचे ।
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त|इस मौके पर पूर्व संदस्य जिला पंचायत अजीत कुमार यादव,सपा नेता रामचन्द्र वर्मा,अजय गौतम एडवोकेट,रामप्यारे निषाद,अजीत गौतम,रमेशचन्द्र गौतम,अनिल कुमार,बाकेलाल गौतम,रोशनलाल गौतम,संजय गौतम,दीपक यादव विवेक यादव बुद्धिराम जैसवारा,रामआशोक गौतम,विन्देश्वरी यादव,फैजखान,प्रभाकर यादव,ओमप्रकाश यादव,कन्हैया यादव,लालचंद गौतम आदि मौजूद रहे ।