Ambedkar Nagar : समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बाढ़ ग्रस्त गांव का दौरा किया

संवाददाता पंकज कुमार । जनपद अम्बेडकरनगर विधान सभा आलापुर क्षेत्र निकट थाना राजेसुल्तानपुर अंतर्गत अराजी देवारा व सिद्धनाथ तथा माझा कम्हारिया में बाढ़ ग्रस्त गांवो का दौरा समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष रामसकल यादव भ्रमण नाव द्वारा किया गया ।
समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने गावो मे जाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुने ग्रामीणों की समस्याओं की उन्होंने बताया कि शासन प्रशासन से मदद सहायता की बात की बाढ़ का पानी बहुत तेजी से बढ़ रहा है, जिससे ग्रामीण परेशान है ।
पानी चारों तरफ घर व गांव मे घुसने से लोगों को काफी दिककत हो रही है । लोगो को आने जाने का रास्ता पानी से जल भराव होने से कठिनाइयों परेशानियां का सामना करना पड रहा है। ग्रामीणो ने नाव कि सहायता से खाने-पीने की सामग्री बाध से जा कर लाते हैं ।
घर में जहरीले शाप बिच्छू कीड़े मकोड़े घुस रहे हैं। और ग्रामीण अपने जान को जोखिम में डाल कर किसी तरह रात दिन बिता रहे हैं। ऐसे में जब गॉव मे जा कर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा जाकर लोगों से मिला गया । इस मौके पर ग्रामीण समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष रामसकल यादव ने गांव में पहुंचकर ग्रामीणों की समस्या सुने लोगो ने बताया इस बाढ़ आपदा में लोग भुखमरी की कगार पर हैं। जिससे शासन प्रशासन से राहत सामग्री की मांग की और बात कि इस साल तो धान और गन्ना दोनों फसल बर्बाद हो गयी।
इस मौके समाजवादी पार्टी विधानसभा आलापुर अध्यक्ष भीम लाल कनौजिया, जिला पंचायत प्रकोष्ठ जितेंद्र निषाद राम ,पलट गौतम, बलराम यादव, ओमप्रकाश कनौजिया, अमरजीत यादव ,सन्त विजय ,बाढ़ चौकी राहत केंद्र श्री विश्वनाथ उच्च प्राथमिक विद्यालय बरोहीपुरा पांडेय प्रधानाचार्य राजेश्वर यादव ग्राम प्रधान माझा कम्हारिया धनपत्ति देबी, प्रतिनिधि बृजेश यादव आदि मौजूद रहे।