Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

Ambedkar Nagar : तहसील आलापुर के दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में, क्रांतिकारी मज़दूर पार्टी के वालेंटियरों ने बाढ़ प्रभावित गाँवो लिया जायजा

संवाददाता पंकज कुमार । जनपद अम्बेडकर नगर भारत की क्रांतिकारी मज़दूर पार्टी के वालेंटियरों ने बाढ़ प्रभावित गाँवो का दौरा पार्टी के मित्रसेन की अगुवाई में नाव द्वारा किया और बाढ़ से प्रभावित लोगों की जानकारी लिया।

Aalapur Ambedkarnagar

बाढ़ क्षेत्र के दौरे के बाद मित्रसेन ने कहा कि घाघरा नदी में आयी बाढ़ से गांवों में बाढ़ का पानी घुस चुका है । कई बांधों से पानी छोड़ने की वजह से अचानक 30 जुलाई को जलस्तर बढ़ने लगा और अब स्थिति यह है कि मांझा कम्हरिया, अराजी देवारा सहित अन्य दर्जनों गाँवों के रास्ते डूब चुके है।

Alapur Ambedkar Nagar UP

भारत की क्रान्तिकारी मज़दूर पार्टी के वालेंटियर्स की टीम इन गांवों का दौरा कर नाव सहित अन्य जरूरी चीजों की व्यवस्था करने के लिए संघर्ष कर रही है। वर्तमान समय में प्रशासन जो नावें चलवा रहा है, एक तो वे अपर्याप्त है दूसरे नाव में जगह बहुत कम है और नावें जर्जर स्थिति में है।

Aalapur Ambedkarnagar

भयंकर जलभराव की वजह से अधिकांश घरों में पानी भर गया है ।जिससे खाने पीने के सामानों के साथ ही साथ पशुओं का चारा, बिस्तर, पहने ओढ़ने का कपड़ा आदि सब डूब गया है। गांव में पानी के साथ साथ साँप, बिच्छू जैसे अनेक विषैले जीव-जंतु भी गाँवों में आ जाते है और कई लोगों की जान तो इन जंतुओं के डंक मारने की वजह से ही चली जाती है।

मित्रसेन ने कहा कि मेडिकल कैम्प के नाम पर पास के बंधे पर कुछ दवाएं सभी तरह की दिक्कतों के लिए बांटी जा रही है, । बाढ़ से सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद हो चुकी थी और अब इस तरह अचानक से जल स्तर में बढ़ाव की वजह से रही-सही फसल भी बाढ़ की भेंट चढ़ चुकी है।

Aalapur Ambedkar Nagar

प्रशासन द्वारा इलाके में एक जगह बाढ़ राहत चौकी बनाई गई है । जहाँ पर रहने लायक पर्याप्त सुविधा नहीं है ।दूसरे लोगों की मांग है कि बाढ़ राहत चौकी दो जगहों पर होनी चाहिए जिससे महिलाओं और बच्चों को भी रहने में दिक्कत न हो।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स