Ambedkar Nagar : राज्य सभा सदस्य-अमर सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित

संवाददाता-पंकज कुमार। जनपद अंबेडकर नगर में सोशल डिस्टेंटिग का पालन करते हुए शोक सभा में क्षत्रिय समाज के अगुआ व राज्य सभा सदस्य-अमर सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
विधानसभा क्षेत्र-आलापुर अंतर्गत क्षत्रिय महासभा-जहाँगीरगंज इकाई की एक शोक सभा राजेसुल्तानपुर में आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता नरेंद्र सिंह ने किया।बैठक में सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए शोक सभा में क्षत्रिय समाज के अगुआ व राज्य सभा सदस्य अमर सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शोक संवेदना व्यक्त करने वाले क्षत्रिय समाज ने कहा कि अमर सिंह के आकस्मिक निधन से समाज व देश की अपूर्णनीय नुकसान हुआ है।
क्षत्रिय समाज हमेशा उन्हें याद रखेगा। शोक सभा में रामशरीक सिंह,रणभद्र सिंह,विवेक सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, अभय सिंह,मिरतुंजय सिंह,अमित सिंह,अवनीश सिंह,भरत राज सिंह,विनोद सिंह, कुँवर बहादुर सिंह,प्रीतम सिंह,प्रदीप सिंह, राहुल सिंह,बलवंत सिंह,राजेश सिंह, ओमप्रकाश सिंह,विपिन सिंह,राजू सिंह,अमरजीत सिंह, शेलेन्द्र सिंह,गया प्रसाद सिंह,जगदम्बा सिंह,भोला सिंह आदि लोग मौजूद रहे।