संंवाददाता पंकज कुमार
अंबेडकरनगर
जिले के तहसील आलापुर के क्षेत्र निकट थाना आलापुर तैनात कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर राम लखन पटेल ने कार्यभार संभालने के बाद से ही थाना क्षेत्र में भ्रमण कर क्षेत्र की आम जनता को सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा दिलाया। तथा क्षेत्र की आम जनता पर अपराधियों द्वारा किए जा रहे अत्याचार के खिलाफ सख्ती से नजर आए। कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर राम लखन पटेल ने कहा कि अपराधियों एवं मनबढ़ किस्म के लोगों द्वारा किसी पर भी अत्याचार करते हुए पाये जाने वालो की खैर नही होगी ताकि भविष्य मे वह अपराध करने से डरें और क्षेत्र अपराध मुक्त हो सके। कोतवाली प्रभारी आलापुर इंस्पेक्टर राम लखन पटेल ने राहगीरों को सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का भी सख्ती से पालन कराया ।

थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राम लखन पटेल के कहां कि आए दिन हो रहे सड़क हादसे को रोकने के लिए यातायात नियमों का लोगों को पालन करना चाहिए। यदि कोई भी यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया गया तो उसके ऊपर सख्त से सख्त कार्यवाही किया जाएगा जिससे आए दिन हो रहे सड़क हादसे को आसानी से रोका जा सके । नवागत कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर राम लखन पटेल के आने से क्षेत्र की आम जनता को भय मुफ्त लगने लगी है । वही अपराधियों में भय का माहौल भी व्याप्त है।
स्थानीय लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि आलापुर कोतवाली में तैनात नवागत इंस्पेक्टर राम लखन पटेल के आने से क्षेत्र में शांति का महौल कायम है। वही कोतवाली प्रभारी आलापुर इंस्पेक्टर राम लखन पटेल के सराहनीय कार्य को देखते हुए क्षेत्र की आम जनता जमकर तारीफ कर रही है।