Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

अम्बेडकर नगर न्यूज गांव गांव में जाकर मतदाताओं से किया जन सम्पर्क प्रत्याशी सपा लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद

संवाददाता पंकज कुमार

अंबेडकर नगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र मंहगाई, बेरोजगारी,से त्रस्त संविधान को बचाने के लिए भाजपा की तानाशाही सरकार को जनता उखाड़ फेंकेगी भाजपा के जुमलों से मतदाता ऊब चुके हैं। उक्त बातें आलापुर विधानसभा क्षेत्र में 62 सन्त कबीर नगर के इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद ने गांव गांव में पहुंचकर मतदाताओं से सम्पर्क में कही।Ambedkar Nagar News went from village to village and did public relations with voters. Candidate SP Laxmikant alias Pappu Nishad.

आपको बता दें कि सपा प्रत्याशी पप्पू निषाद आलापुर विधानसभा में आज राजेसुल्तानपुर, खरुवांव, एवं समडीह आदि गांवों में मतदाताओं से सम्पर्क कर भारी मतों से जिताने की अपील किया और भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। सपा प्रत्याशी पप्पू निषाद ने कहा कि भाजपा सरकार जाते ही मंहगाई कम हो जायेगी सबके लिए शिक्षा और रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा भाजपा की गारंटी एक जुमला है इंडिया गठबंधन का घोषणा पत्र असली गारंटी है। इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर पूरे देश में सभी जातियों की जातिगत जनगणना कराई जाएगी और उसी अनुपात में सबको सभी सरकारी सुविधाओं एवं आरक्षण की व्यवस्था की जाएगी सभी गरीब महिलाओं को हर वर्ष एक लाख रुपए की मदद की जाएगी ट्रेंड बेरोजगारों को नौकरी या हर वर्ष एक लाख रुपए भत्ता दिया जाएगा सरकारी राशन गुणवत्ता वाला दिया जायेगा साथ में डाटा फ्री होगा। सपा प्रत्याशी ने कहा कि भाजपा अमीरों की पार्टी है जबकि सपा किसानों, मजदूरों, बेरोजगारों, व्यापारियों, महिलाओं एवं नौजवान बेरोजगारों को स्वालंबी बनाने वाली पार्टी है।Ambedkar Nagar News went from village to village and did public relations with voters. Candidate SP Laxmikant alias Pappu Nishad.

जन संपर्क के दौरान विधानसभा अध्यक्ष रविन्द्र यादव, बिट्टू यादव, सुनीता सोनकर, बबलू सिंह, रामू निषाद, बजरंगी निषाद, लालबहादुर निषाद, दिनेश निषाद, सुरेन्द्र उर्फ चक्कू, जिला पंचायत सदस्य अवधेश गौतम, अशोक कन्नौजिया, मो आरिफ, हरेंद्र गौतम, टुन्नू सिंह,दीप प्रकाश मौर्य, राजन कन्नौजिया, लालमणि गोंड, मनोज यादव, महेन्द्र यादव, साधू यादव, अमरदीप गोंड, रामबालक तिवारी, अनिल, पवन, बिट्टू राजभर, जितेन्द्र शर्मा, विनोद निषाद, अखिलेश यादव पपलू सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।दोपहर में सपा प्रत्याशी के साथ सैकड़ों लोगों ने बिट्टू यादव के घर भोजन नाश्ता किया जहां सपा प्रत्याशी पप्पू निषाद का भव्य स्वागत किया गया

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स