Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

अम्बेडकर नगर न्यूज मतदाता लोकतंत्र का भाग्य विधाता डॉ महेन्द्र प्रताप सिंह

 

संवाददाता पंकजकुमार

अम्बेडकर नगर जिले के विकास खण्ड़ जहाँगीरगंज अन्तर्गत श्री चितबहाल अतुलांजनेय महिला महाविद्यालय पूरनपुर, इटौरी बुजुर्ग की छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। जिसे महाविद्यालय के प्रबंधक डां० महेंद्र प्रताप सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।

 

 

इस मौके पर प्रवन्धक डॉ महेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि_”मतदाता ही लोकतंत्र का भाग्य विधाता होता है लोकतंत्र के इस पर्व पर श्री चितबहाल इन्टरमीडिएट कालेज की प्राचार्या डा सुषमा सिंह ने नारी सशक्तिकरण पर प्रकाश डालते हुए कहा कि”नारियों के बिना तो राष्ट्र की कल्पना ही नहीं की जा सकती, नारी शिक्षा की जो अलख जगाने का प्रयास की हूं वह अवश्य पूरा होगा,तथा महाविद्यालय जो घुटनों के बल पर चल रहा है उसे क्षेत्र की समस्त स्नेही जनता की सहारा देने वाली अंगुलियों का बल मिलेगा,ऐसाविश्वासहै।”महाविद्यालय की छात्राओं ने करे राष्ट्र का जो उत्थान। करें उसी को हम मतदान। आदि स्लोगनों से मतदाताओं को जागरूक किया।तेन्दुआई कला ब्लाक पर महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता नुक्कड़ नाटक ने समस्त जनता का मन मोह लिया। खेतों में काम कर रहे किसानों ने भी खड़े होकर हाथ हिलाकर रैली का अभिवादन किया तथा लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़ चढ़ कर मतदान करने एवं कराने का बीड़ा उठाया। मतदाता जागरूकता रैली महाविद्यालय परिसर में आकर समाप्त हुई। बताते चलें कि”सर डा० विक्टर ह्यूगो ने कहा था कि”एक कालेज खोलने का मतलब है एक जेल खुलने के पहले ही बन्द हो जाय।”उक्त महाविद्यालय के खुलने से क्षेत्र की छात्राओं को सुयोग्य कर्मठ अध्यापकों द्वारा गुणवत्ता युक्त शिक्षा मिलेगी जिससे क्षेत्र के लोगों में हर्षोल्लास है।

 

 

Ambedkar Nagar News Voter Destiny of Democracy Dr. Mahendra Pratap Singh

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विजय प्रताप सिंह ने छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। लोकतंत्र के इस पर्व पर श्रीमती पुष्पा सिंह, डा अनिल कुमार सिंह अंकित पटेल ,डा सत्यवान, बबलू सिंह एवं इन्टरमीडिएट कालेज के समस्त सरस्वती के साधक अध्यापक एवं अध्यापिकाएं मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स