संवाददाता अम्बेडकर नगर
अंम्बेडकरनगर जिले मे सबका साथ सबका विकास के साथ क्षेत्र में किस्मत आजमाने के लिए निरंतर कर रहे जनसंपर्क वरिष्ठ सपा नेता विनोद प्रजापति।जिले के आलापुर तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत राजेसुल्तानपुर बाजार निवासी चेयरमैन पद के भावी प्रत्याशी सपा नेता विनोद प्रजापति का ग्राम पंचायत बलराम पुर में जनसंपर्क के दौरान लोगों ने किया जोरदार स्वागत और दिया साहस ।
भावी प्रत्याशी युवा सपा नेता विनोद प्रजापति ने लोगों से कर रहे हैं लगातार जनसंपर्क गरीबों और पिछड़ों का करेंगे सहयोग की हर संभव मदद।
प्रेसवार्ता में वरिष्ठ सपा नेता विनोद प्रजापति ने कहा कि इस पूरे क्षेत्र का चौमुखी विकास। सबको साथ लेकर चलना व सबकी आवश्यकताओं को पूरा करना ही है हमारा मुख्य उद्देश्य। इस मौके पर नायाब आलम ,बदरे आलम, ताहिर, नौशाद ,असलम ,राहुल गौड़, अरबाज शुहेल, निजामुद्दीन ने वरिष्ठ सपा नेता व भावी चेयरमैन पद के प्रत्याशी विनोद प्रजापति का भव्य रुप से किया जोरदार स्वागत।