Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

अम्बेडकर नगर न्यूज अनियंत्रित पिकप ने आटो को मारी टक्कर दो की हुई मौत परिजनों में मचा कोहराम

संवाददाता पंकज कुमार

अम्बेडकरनगर जिले के थाना राजेसुल्तानपुर अन्तर्गत अनियंत्रित पिकप की टक्कर से सवारियों से भरी ऑटो पलट गई जिसमें सवार दो महिलाओं की मौत हो गई ।जबकि तीन अन्य घायल महिलाओं की हालत नाजुक बताई जा रही है। घायल महिलाओं को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है ।

आपको बता दें कि रविवार की सुबह राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के गढ़वल- कम्हरिया मुख्य मार्ग पर तेज गति से जा रही। अनियंत्रित पिकअप की टक्कर से सवारियों से भारी ऑटो पलट गई जिसके बाद चीख-पुकार मच गई। ऑटो में सवार फूलमती (65 वर्ष) पत्नी चंद्रपति व प्रेमशीला (53 वर्ष) पत्नी उमेश चंद्र जायसवाल निवासी देवलर थाना राजेसुल्तानपुर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं आटो मे सवार प्रतिमा (27 वर्ष) पत्नी मदनलाल ,सुनीता ( 23 वर्ष ) पत्नी इंद्रेश ,लीलावती (54 वर्ष) पत्नी सभापति निवासीगण देवलर की हालत गंभीर बताई जा रही है। ऑटो में सवार लोग सरयू नदी के तट पर स्नान करने जा रहे थे।हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी बेचू सिंह यादव ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू किया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचवाया वही मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

Ambedkar Nagar News Uncontrolled pickup hits auto, two die, chaos among family membersथाना प्रभारी बेचू सिंह यादव ने बताया कि मामले में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स