Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

अम्बेडकर नगर न्यूज ट्रक की चपेट में आने से दो युवकों हुई मौत परिजनों का रो रोकर बुरा हाल

संवाददाता पंकज कुमार

अम्बेडकर नगर जिले के थाना राजेसुल्तानपुर के महाराजगंज मार्ग पर स्थित राधा नगर के पास बीते देर शाम सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी।

अम्बेडकर नगर न्यूज ट्रक की चपेट में आने से दो युवकों हुई मौत परिजनों का रो रोकर बुरा हाल

बीते शनिवार की देर शाम साढ़े सात बजे राजेपुर शहरयारपुर निवासी किशन कुमार उर्फ गोलू पुत्र प्रमोद कुमार व इसी गांव के शुभम कुमार पुत्र रामवृक्ष अपनी प्लैटिना बाइक नंबर. यू पी 50 टी. 8079 बाइक से घर वापस राजेपुर शहरयारपुर जा रहे थे। तभी सामने से राजेसुल्तानपुर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक संख्या यूपी 50 डीटी 5636 ने राधा नगर के पास जोरदार टक्कर मार दी ।जिससे दोनों बुरी तरह घायल हो गए और बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई।स्थानीय लोगों ने 108 एम्बुलेंस से घायलों को सीएचसी जहांगीरगंज भेजा जहां युवक किशन कुमार को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरा युवक शुभम कुमार गंभीर रूप से घायल की जिसकी स्थिति नाजुक बनी हुई थी उसका भी लखनऊ स्थित अस्पताल में इलाज चलने के दौरान मौत हो गई बताया जा रहा है कि वह कोमा में भर्ती था। ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है।

अम्बेडकर नगर न्यूज ट्रक की चपेट में आने से दो युवकों हुई मौत परिजनों का रो रोकर बुरा हाल

परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है। दोनों युवकों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। दोनों युवकों के घर मातम पसरा हुआ है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स