Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश
अम्बेडकर नगर न्यूज सपा प्रत्याशी त्रिभुवन दत्त को विधायक बनाने का संकल्प लिया युवा सपा नेता विनीत श्रीवास्तव

संवाददाता अम्बेडकर नगर
अम्बेडकर नगर जिले के
तहसील आलापुर में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी त्रिभुवन दत्त के समर्थन में वोट की अपील करते व सघन जन संपर्क करते ग्रामसभा अलाउद्दीनपुर,देवचन्द पुर,जगदीशपुर कादीपुर आदि ।ग्राम सभाओ में समाजवादी साथियों के साथ सपा नेता विनीत। श्रीवास्तव डोर टू डोर लगातार सघन जनसंपर्क कर सपा से अधिकृत प्रत्याशी त्रिभुवन दत्त को जिताने का लगातार कर रहे हैं ।
लोगों से अपील सपा नेता विनीत श्रीवास्तव।समाजवादी पार्टी के तेजतर्रार व जुझारू नेता है विनीत श्रीवास्तव।
तेजतर्रार सपा नेता जहांगीरगंज क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा फत्तेपुर खास निवासी हैं उक्त सपा नेता विनीत श्रीवास्तव।