Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

अम्बेडकर नगर न्यूज : तीन द्विवसीय पंचकुण्डीय गायत्री महायज्ञ

संवाददाता पंकज कुमार

अम्बेडकर नगर जनपद के विकासखण्ड जहाँगीरगंज के अन्तर्गत कमालपुर पिकार मुबारकपुर पिकार में नवदुर्गा मन्दिर के परिसर में तीन द्विवसीय पंचकुण्डीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया।

जिसका शानदार ढंग से समापन हुआ।तीन दिनों तक चलने वाले कार्यक्रम के प्रथम दिवस माता,बहन और भाईयों द्वारा कलश यात्रा निकाली गई।दूसरा दिन पंचकुण्डीय गायत्री महायज्ञ में आसपास के श्रद्धालु भक्त गणों के साथ ही गायत्री परिवार के परिजनों ने गायत्री महायज्ञ में महामंत्रों के साथ यज्ञ भगवान को आहुति समर्पित किया गया।तीसरे दिन शांतिकुंज महाराजगंज से आये टोली नायक जीवन प्रकाश जी ने नारी जागरण पर बल देते हुये कहा कि नारी समाज की रीढ़ है। नारी बिना समाज अधूरा है। नारियों को आगे आना होगा। यह नारी शक्तिकरण वर्ष नारी के बिना घर भूतों का डेरा लगता है। नारी साक्षात लक्ष्मी रूप में है। पुरूष वर्ग को चाहिए कि नारियों का हमेशा सम्मान करें। नारी समाज की शक्ति ही आज हर जगह नारी अपने बल का कर्तब दिखा रही है।गायत्री परिवार के द्वारा आयोजित उक्त कार्यक्रम में कमालपुर पिकार मुबारकपुर पिकार क्षेत्र के लोगों ने भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि इस यज्ञीय कार्यक्रम हम सबके जीवन को बदलने वाला कार्यक्रम है ऐसा कार्यक्रम हमेशा होते रहना चाहिएं । और वही इस कार्यक्रम समाप्त होने के बाद प्रसाद और भंडारे का भी आयोजन किया गया प्रसाद और भंडारे में ग्राम वासियों और क्षेत्रवासी उपस्थित लोगों ने प्रसाद भंडारा भी ग्रहण किया ।

अम्बेडकर नगर न्यूज : तीन द्विवसीय पंचकुण्डीय गायत्री महायज्ञकार्यक्रम को सफल बनाने में नन्दलाल तिवारी ग्राम सभा के कोटेदार परमात्मा तिवारी अमित विनय तिवारी तिवारी धर्मजीत तिवारी वरिष्ठ भाजपा नेता प्रकाशचंद्र शुक्ला,अरूण कुमार तिवारी,राम प्रवेश तिवारी, मास्टर जोगेशमणि तिवारी प्रवीण तिवारी विकास शेरू,राजमणि तिवारी,हेमन्त तिवारी, पत्रकार आशीष तिवारी सहित ग्रामवासी सैकड़ो कार्यकर्त्ता आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स