Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

अम्बेडकर नगर न्यूज : आगामी चुनाव को लेकर बीजेपी मंडल कार्यसमिति की हुई बैठक सकुशल सम्पन्न

संवाददाता पंकज कुमार

अंबेडकर नगर जिले के तहसील जलालपुर क्षेत्र में भाजपा नगर कार्यसमिति की बैठक नगर अध्यक्ष संजीव कुमार मिश्र की अध्यक्षता में सुरहुरपुर रोड स्थित बीके मैरिज हॉल में आयोजित की गयी।अम्बेडकर नगर न्यूज : आगामी चुनाव को लेकर बीजेपी मंडल कार्यसमिति की हुई बैठक सकुशल सम्पन्न

आपको बता दें कि कार्यक्रम का संचालन कर रहे संचालन नगर महामंत्री कृष्ण गोपाल गुप्ता ने किया। पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र के समक्ष मुख्य अतिथि जिला उपाध्यक्ष रमेश गुप्त एवं जिला मंत्री चंद्रिका प्रसाद,किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष रामकिशोर राजभर,सुरेश गुप्त,विकाश निषाद समेत अन्य द्वारा दीप प्रज्ज्वलन और पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् को गाकर बैठक को आरंभ किया गया। प्रथम सत्र को संबोधित करते हुए रमेश गुप्त ने संगठन के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि भाजपा आज सक्रिय कार्यकर्ताओं की वजह से दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है।संगठन को और मजबूत बनाने पर जोर देते हुए आगामी चुनाव को देखते हुए कार्यकर्ताओं का अभी से सक्रिय हो जाने का आह्वान किया।द्वितीय सत्र में पूर्व विधायक सुभाष राय ने वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य में भाजपा भूमिका के बारे में बताते हुए कहा कि सत्ता में होने की वजह से जिम्मेदारी बढ़ जाती है।ऐसे में लगातार पार्टी संगठन को मजबूत बनाते हुए केंद्र की मोदी सरकार के कार्यों को गांव-गांव तक पहुंचाने की अपील कार्यकर्ताओं से की . उन्होंने ने संगठन की मजबूती पर भी विचार व्यक्त किया। तृतीय सत्र को संबोधित करते हुए पूर्व जिलाध्यक्ष रामप्रकाश यादव ने सहकारिता चुनाव, नगर निकाय चुनाव के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि नगर निकाय के चुनाव और सहकारिता के चुनाव आगामी दिनों में होने वाले चुनाव है । इन सभी चुनाव की तैयारियां पार्टी के द्वारा चल रही हैं और आगामी चुनावों में भी पार्टी के पदाधिकारी झंडा गाड़ेंगे। बैठक में चतुर्थ सत्र में सोशल मीडिया जिला संयोजक सास्वत मिश्र ने प्रबंधन एवं सोशल मीडिया की उपयोगिता के बारे पदाधिकारियों से बताते हुए कहा कि सरल ऐप को बूथ स्तर के कार्यकर्ता तक पहुंचने की अपील की और इसकी उपयोगिता की जानकारी भी बताई ।अम्बेडकर नगर न्यूज : आगामी चुनाव को लेकर बीजेपी मंडल कार्यसमिति की हुई बैठक सकुशल सम्पन्न

इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष अल.मोर्चा मीसम रजा, डॉ शिवपूजन वर्मा, डॉ आर आर शुक्ला,अशोक उपाध्याय,ओपी पांडे ,राजीतराम गौतम, अनुज सोनकर, मानिक चंद सोनी,सुरेंद्र सोनी, बेचन पांडे, देवेश मिश्र, विपिन पांडे, अली मेंहदी, अमित मद्धेशिया,मीरा सोनी,केतकी शर्मा,दीपू सोनी,अतुल जायसवाल,त्रिभुवन प्रसाद, सतनाम सिंह,रोशन सोनकर,अरूण मिश्र,गोलू जायसवाल,सोनू गौड़,दिलीप यादव,सोनू उर्फ आनंद जायसवाल,विनोद मौर्य,राम वृक्ष भार्गव ,डॉ महेंद्र प्रताप चौहान, जितेंद्र शिल्पी, प्रभाकर उपाध्याय, आशीष सोनी,विक्की गौतम, प्रहाल्द शर्मा,सिद्धू निषाद, गौतम शिल्पी,देवेंद्र मिश्र, राम वचन आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स