संवाददाता अम्बेडकर नगर
अम्बेडकर नगर जिले के तहसील आलापुर के थाना राजेसुल्तानपुर क्षेत्र के सोलहवां ग्राम में त्रिपाठी कुल में जन्म लिए पूर्व माध्यमिक विद्यालय शंकर पुर वर्जी में वर्तमान समय में बच्चों के बीच सेवा दे रहे । आशुतोष त्रिपाठी । के पिता एवं से०नि० प्रधानाध्यापक कल्पनाथ त्रिपाठी जिनकी उम्र लगभग 84वर्ष का बीते बुधवार की शाम स्वर्गवास हो गया ।जिनका अन्तिम संस्कार वृहस्पतिवार समय लगभग 11.00 बजे हजारों नम आंखों के बीच चाड़ी पुर घाट पर किया गया ।स्वगीर्य त्रिपाठी गुलाम भारत में जन्मे स्व० बाबा बरूआदास एवं स्व० लल्लन जी ब्रम्हचारी जी के परम शिष्य थे से० नि० स्व० कल्पनाथ त्रिपाठी जी स्वभाव से सरल एवं कुशल प्रवृत्ति के व्यक्ति थे। इन्होंने अपने मकान गिरैया बाजार में लगभग 40 वर्ष पहले गांधी आश्रम तथा बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक की शाखा को स्थान दिया और संबंधित अधिकारियों को विश्वास दिलाया कि अपनी शाखा खोले और उनकी सुरक्षा के लिए मैं स्वयं आगे रहूंगा ।ऐसे से०नि०कल्पनाथ त्रिपाठी अब इस दुनिया में नहीं रहे।इस मौके पर इनके अन्तिम यात्रा में सम्मिलित पत्रकार हिंमाशु त्रिपाठी,परपौत्र आरूष त्रिपाठी विपिन दूबे, पत्रकार सिद्धार्थ श्रीवास्तव, इंद्रमणि पांण्डेय, अखिलेश तिवारी सहित आदि पत्रकार एवं शिक्षक ने अपनी नम आंखों से काका जी को दी अंतिम विदाई।।