संवाददाता अम्बेडकर नगर
अम्बेडकर नगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र मे
जहाँगीरगंज कम्हरिया मुख्य मार्ग पर पशुअस्पताल के समीप बीते बुधवार की शाम को सड़क दुर्घटना मे जहाँगीरगंज माधवपुर निवासी पीर मोहम्मद गम्भीर रूप से घायल हो गए जिन्हें आनन फानन सीएचसी जहाँगीरगंज ले जाया गया हालत गम्भीर देखते हुए उन्हें फौरन जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया वहाँ भी नाज़ुक स्थिति को देखते हुए तत्काल लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया और लखनऊ ले जाते समय बीच रास्ते मे ही उनकी मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिजनों मे कोहराम मच गया। वह किसी कार्य से वहां गए हुए थे कि आचानक उसी दौरान एक पिकअप तेज गति से आ रही थी कि रास्ते के किनारे से जा रहे पीर मोहम्मद को ठोकर मार दी।

उसके बाद सड़क के दूसरे किनारे जा गिरे औरगम्भीर रूप से घायल हो गए। इधर पिकअप का ड्राइवर ठोकर मारने के बाद गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने पिकअप को जब्त कर लिया है। थानाध्यक्ष शम्भूनाथ ने बताया कि मामले मे प्रार्थना पत्र मिल गया है ।जिसकी जांचकर कार्यवाही की जा रही ।मौके पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
