Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

Ambedkar Nagar News- स्वच्छ भारत मिशन नगरीय अन्तर्गत 10 फरवरी तक हर घर दस्तक अभियान जारी

संवाददाता-लालचन्द

जनपद-अम्बेडकरनगर के तहसील-आलापुर अन्तर्गत नवसृजित नगर पंचायत- जहांगीरगंज परिक्षेत्र के समस्त वार्डों के हर गली व मोहल्लों को स्वच्छ व सुन्दर बनाते हुए नगरवासियों को दुर्गन्ध मुक्त वातावरण व बेहतर जीवन स्तर उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से सम्बन्धित कर्मचारियों द्वारा डोर टू डोर हर घर दस्तक अभियान के तहत हर घर हरी व नीली डस्टबिनो को उपलब्ध करवाने,डस्टबिनो की उपयोगिता अर्थात सूखा व गीला कूड़ा के बारे में जानकारी देने के साथ ही साथ क्षेत्र के प्रबुद्धजनों,समाजसेवियों, स्वयं सेवी संस्थाओं,पत्रकार बंधुओं आदि लोगों से व्यापक जन-जागरुकता एवं जन-सहभागिता हेतु गगनभेदी नारों के साथ रैलियों आदि माध्यमों से आमजनमानस को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करते हुए हुए हर-घर व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों सहित अन्य जगहों से निकलने वाले कूड़ो को जगह-जगह स्थापित निकटवर्ती डस्टबिनो तक पहुंचाने हेतु सफाई कर्मचारियों को सहयोग उपलब्ध करवाने की अपील करते हुए क्षेत्र में साफ-सफाई का कार्य करते हुए घर-घर डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करने का कार्य लगातार जारी है।

Ambedkar Nagar News - Swachh Bharat Mission urban alert, every house contact campaign continues till February 10उपरोक्त के सम्बन्ध में लिपिक सैय्यद अमानुल्लाह जी से वार्ता के दौरान अवगत कराया गया कि 01 फरवरी से चालू यह अभियान लगातार 31 मार्च तक जारी रहेगा। जिसके क्रम में नगर पंचायत- जहांगीरगंज के हर गली व मोहल्लों को स्वच्छ,सुन्दर व विकसित बनाने के लिए सीमित संसाधनों व मैन पावर के बावजूद भी हमारी तरफ से आवश्यकतानुसार हर सम्भव प्रयास जारी है।सम्मानित नगरवासियों के सामूहिक सहयोग से निकट भविष्य में अविलंब अनेकानेक जनकल्याणकारी कार्य करवाये जायेगें।जिससे निश्चित रूप से नगर पंचायत- जहांगीरगंज का प्रत्येक वार्ड,गली व मोहल्ला स्वच्छ,सुन्दर व विकास के पथ पर तीव्र गति से अग्रसर होगा।Ambedkar Nagar News - Swachh Bharat Mission urban alert, every house contact campaign continues till February 10

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स