अम्बेडकर नगर न्यूजः खेतों में रात के समय पराली जलती है भविष्य मे बड़ी बीमारियों का सामना करना पड़ सकता

संवाददाता अम्बेडकर नगर
अम्बेडकर नगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र मे खेतों में रातभर पराली जलती है और थाना राजेसुल्तानपुर पुलिस अनजान बनी शासन की मंशा को तार तार करने में लगी हुई है। आपको बता दे कि विकास खण्ड़ जहांगीरंज के क्षेत्रो मे बहुत तेजी से खेत में सारी रात पराली जलती है और वही थानाक्षेत्र अंतर्गत सिंघल पट्टी बाजार से दक्षिण बाबा झारखंण्डी जी स्थान के बगल खेत में सारी रात पराली जलती दिखी
परन्तु पुलिस की नजर नहीं पड़ी प्रशासन की नजर जानबूझकर नही पड़ी या देखकर अनदेखी की जा रही यह विचारणीय प्रश्न है। एक तरफ जहां प्रदेश सरकार की मंशा है कि खेतों में पराली न जलायी जाय और जो किसान ऐसा करे उसे जुर्माने से दण्डित किया जाय वहीं सरकार की मंशा पर पुलिस पानी फेरते नजर आ रही है। प्रतिदिन सुर्ख़ियों में रहने वाले थानाध्यक्ष नीरज कुमार और पुलिस रात में गश्त करते हैं उसके बाद भी पराली जलाने वालों पर अंकुश नही लग रहा है ।
राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के खेतों में रात के समय पराली लगातार जलायी जाती है जिससे भविष्य में लोगों को तमाम प्रकार के बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है फिर भी पुलिस बेखबर बनी हुई है।