अम्बेडकरनगर न्यूजः सपाइयों ने कार्यालय रामनगर पर किसानों व नौजवानों को स्मरण कर श्रद्धांजलि अर्पित

संवाददाता अम्बेडकर नगर
अम्बेडकर नगर जिले मे
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर विधान सभा क्षेत्र आलापुर के कार्यकर्ताओं ने किसानों एवं नौजवानों के स्मरण कर स्मृति दिवस मनाया|समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त के अगुवाई में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ सपा कार्यालय रामनगर पर किसानों एवं नौजवानों को स्मरण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी|बीते दिनों जनपद लखीमपुर खीरी में किसानों और नौजवानों को बेरहमी से जीप से कुचलकर मार दिया गया|इनकी शहादत की स्मृति में दिया जलाकर नमन किया गया ।
इस मौके पर सदस्य जिला पंचायत अजित कुमार यादव,विधान सभा अध्यक्ष रवींद्र यादव,सपा नेता रामचन्द्र वर्मा,अजय गौतम एडवोकेट,रजनीकांत यादव,ब्रह्मदेव यादव,राजेन्द्र वर्मा,घनश्याम यादव,प्रेम सागर प्रजापति,कृष्ण कुमार पाण्डेय,रामहित चौहान,उमाकान्त यादव,रमेशचंद्र गौतम,रहमुल्ला खान,सूरज निषाद,बुद्धिराम यादव,पतिराम यादव,रिंकू पाण्डेय,राम बेलास यादव,विन्देश्वरी यादव,गुरूदेव गौतम रामनाथ गौतम,रामकेदार यादव,अखिलेश यादव पपलू,हरिओम प्रजापति,पप्पू यादव,राम मूरत गौतम,मारकण्डेय यादव,अवधेश यादव,विनीत श्रीवास्तव,अनिल कुमार,बांकेलाल गौतम,अंकित यादव,मोहनलाल चौरसिया,गंगाराम गौतम,कन्तराज चौरसिया,गुफरान,राम सहाय गौंड,रामचरन गौतम,अखिलेश गौतम,रमेश गौतम,अन्नू कन्नौजिया,दयाराम आजाद आदि लोग मौजूद रहे ।