अम्बेडकर नगर न्यूज-सपा विधायक मा० त्रिभुवन दत्त जी ने क्षेत्र में किया सघन जनसंपर्क

संवाददाता- मदन गोपाल
अंबेडकरनगर जिले के विधान सभा क्षेत्र आलापुर के नगर पंचायत राजेसुल्तानपुर निवासी मोहम्मद हसन के पिताजी के असमय निधन एवं राजेशहरयारपुर में निवासी अनवर अहमद की भतीजी के असमय निधन पर आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव/ पूर्व सांसद/ आलापुर के विधायक माननीय त्रिभुवन दत्त जी ने पहुंचकर शोक संवेदना प्रकट की तथा शोक संतप्त परिवार को ढांढ़स बंधाया।
उसके बाद विधायक माननीय त्रिभुवन दत्त जी ग्राम बनकटा बुजुर्ग(कठवत कोल) निवासी श्री लक्ष्मण यादव के यहां बहूभोज कार्यक्रम में शामिल हुए तथा सपा नेता श्री मनोज जायसवाल के दुकान पर कार्यकर्ता साथियों से मुलाकात की।
इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष रविंद्र यादव, सपा नेता राजेंद्र प्रसाद दाढ़ी, बच्चूलाल सोनकर, मनोज जायसवाल, प्रमोद पाण्डेय, उदयभान यादव, भीम सिंह, अजय गौतम एडवोकेट, कृष्ण कुमार पाण्डेय, नायबे आलम, नसीम अहमद, राजू यादव, अनिल कुमार, बांकेलाल गौतम, पप्पू यादव, रवि गौतम, देवमणि यादव, संजय गौतम, अन्नू कनौजिया, विजय पेंटर आदि मौजूद रहे ।