संवाददाता-मदन गोपाल जनपद अम्बेडकरनगर के विकास खण्ड-जहांगीरगंज के थाना क्षेत्र-जहांगीरगंज में स्थित श्यामपुर अलऊपुर में पीकिया नाला सेतु के पास नदी में एक अज्ञात महिला का शव दिखाई पड़ा।बकरी चराने वाले बच्चों और महिलाओं ने शव को देखकर शोर मचाया,जिसे सुनकर सैकड़ों लोग वहां एकत्र हो गए।
शव की सूचना पुलिस थाना-जहांगीरगंज को दी गई।थाने द्वारा तुरंत संज्ञान लेते हुए महिला तथा पुरुष पुलिस की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई में जुट गए। महिला के विषय में अभी कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं हो पा रही है।