Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

Ambedkar Nagar News : आर .सी.एम. कंपनी का सेमिनार एवं सम्मान समारोह

संवाददाता : पंकज कुमार

अम्बेडकर नगर/
आजमगढ़ जिले के निकट करतारपुर तिराहा अन्तर्गत शाकुंतलम् मैरिज हॉल में आर .सी.एम. कंपनी का सेमिनार एवं सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ।आपको बता दे कि शाकुंतलम् मैरिज हॉल में प्रोग्राम का संचालन विजय बहादुर सिंह यमराल्ड कर रहे थे।इस कार्यक्रम में अम्बाला(पंजाब) के मुख्यअतिथि शैलेन्द्र धींगरा(स्टार रुबी)रहे। मुख्य अतिथि को माला पहनाकर सम्मानित किया गया। वही मुख्यअतिथि ने बताया कि उत्तम प्रदर्शन करने वालों को सम्मान के साथ-साथ मेडल एवं ट्रॉफी प्रदान किया गया। मेडल व ट्राफी पा कर लोगों के चेहरे खिल उठे। लोग खुशी में गाने के ध्वनि पर खूब डांस करते दिखे । इस बिजनेस को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला।आर.सी.एम. कम्पनी व इसके लीडरों का उद्देश्य घरेलू आवश्यक वस्तुओं के माध्यम से बेरोजगारी के विरुद्ध घर-घर एवं जन-जन तक रोजगार पहुंचाना है,एवं सबको आत्म- निर्भर बनाना है।।आर.सी.एम. कम्पनी के विजनेस को नौकरी वाला व व्यापारीऔर बेरोजगार सभी कर सकते हैं।

 

Ambedkar Nagar News : आर .सी.एम. कंपनी का सेमिनार एवं सम्मान समारोहआप अपनी इनकम इच्छा अनुसार कमा या बढा सकते हैं।आर.सी.एम. कम्पनी के माध्यम से पूरे भारत को समृध्द बनाना है।यही आर.सी.यम. का नारा है।आर.सी.यम. कंपनी के इस सेमिनार में दूर-दूर से चल कर आये पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं ने भी बढ़-चढ कर भाग लिया।इस मौके पर सीनियर लीडर सुरेश यादव,रमेश चंद्र प्रजापति,सूरज जयसवाल,अनिल रंजन,अशोक कुमार राय (एड्वोकेट),सन्तोष कुमार पाठक,ज्योति प्रकाश श्रीवास्तव(समारोह प्रबन्धक)विजय चावला,रविकांत मिश्र जितेंद्र कुमार श्यामनरायन पंकज कुमार पत्रकार विनोद पाल शशिकला फूलमती ज्योति पूनम देवी सहित कई बडी संख्या मे महिलाएं अन्य मौजूद रहे।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स