संवाददाता पंकज कुमार
अम्बेडकर नगर जिले के तहसील क्षेत्र आलापुर के समाजवादी प्रत्याशी त्रिभुवनदत्त को चुनाव में जीत दिलाने के लिए सपा पार्टी की महिला विंग ने कमान संभाल ली है।वही और घर घर पहुँचकर महिलाओं से सपा को जिताने की अपील कर रही हैं ।

समाजवादी महिला विंग की अगुवाई तहसील आलापुर में अनुसूचित जाति जनजाति आयोग की पूर्व सदस्य विद्यासिंह भारती एवं विधानसभा अध्यक्ष सीमा सोनकर ने संभाल रखी है । दोनो बरिष्ठ महिला नेत्रियों ने आलापुर के विभिन्न गाँवो एवं बाजारों में पहुँचकर महिला टीम के साथ सघन जनसम्पर्क किया और त्रिभुवनदत्त को साइकिल निशान पर वोट देने की अपील किया ।

इस मौके पर विद्यासिंह भारती, सीमा सोनकर सन्नो खातून, रमा देवी पूनम गौतम आदि महिला नेत्रियां मौजूद रही जिन्होंने दर्जनों गांवों में सपा प्रत्याशी के लिए वोट डालने की अपील किया ।