Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

अम्बेडकर नगर न्यूज ग्रामीण पत्रकारिता लोकतंत्र की रीढ़-उदयराज मिश्र

संवाददाता पंकज कुमार आलापुर अम्बेडकर नगर

अम्बेडकर नगर जिले के विकास खण्ड़ जहांगीरगंज क्षेत्र में ग्रामीण पत्रकारिता वंचितों,शोषितों,विद्यार्थियों,किसानों और मजदूरों की आवाज औरकि लोकतंत्र की नियामक मेरुदंड है।जिसके बगैर न तो स्वस्थ समाज की संरचना की जा सकती है और न ही सकारात्मक सामाजिक परिवर्तन ही मुमकिन हैं।ये उद्गार दैनिक जागरण के पूर्व उपसंपादक व राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ,उत्तर प्रदेश के अयोध्यामण्डल अध्यक्ष उदयराज मिश्र ने व्यक्त किये।

श्री मिश्र ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन,अम्बेडकरनगर द्वारा स्थानीय देवरिया बाजार में आयोजित एकदिवसीय ग्रामीण पत्रकारों की कार्यशाला को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे।ज्ञातव्य है कि वर्ष 1986 में बलिया में स्व बालेश्वर यादव की अध्यक्षता में गठित ग्रामीण पत्रकार एसोशिएशन आज पूरे उत्तर प्रदेश के कुल 75 जनपदों में गठित और क्रियाशील है।जिसके अंतर्गत अम्बेडकरनगर जिला इकाई द्वारा आज राष्ट्र निर्माण के क्षेत्र में ग्रामीण पत्रकारों की भूमिका विषयक संगोष्ठी व कार्यशाला का आयोजन ब्लूमिंग चिल्ड्रन एकेडमी, देवरिया बाजार में ग्रापए के जिलाध्यक्ष पत्रकार सुनील कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी।कार्यशाला के मुख्य अतिथि शिक्षाविद व स्तम्भकार उदयराज मिश्र तथा विशिष्ट अतिथि जानेमाने पत्रकार व मण्डलीय संरक्षक शरीफ मसूदी तथा संचालन दैनिक हिंदुस्तान के वरिष्ठ पत्रकार व ग्रापए के जलालपुर तहसील अध्यक्ष नियाज सिद्दीकी ने किया।Ambedkar Nagar News Rural journalism is the backbone of democracy - Udayraj Mishra

कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि शिक्षाविद उदयराज मिश्र ने ग्रामीण पत्रकारों को गाँव गली,गरीबों,वंचितों,विद्यार्थियों,किसानों व नौजवानों की आवाज बताते हुए सामाजिक परिवर्तन के असल संवाहक की संज्ञा देते हुए राष्ट्रनिर्माण में चौथे स्तम्भ की भूमिका पर व्यापक प्रकाश डाला तथा पत्रकारों का आह्वाहन किया कि दलीय व राजनैतिक लगावों के साथ-साथ अधिकारियों से दोस्ताना रवैया अपनाने के बावजूद खबरों की सत्यता और वस्तुनिष्ठता से कोई समझौता न करें।उन्होंने कहा कि जबजब मीडिया कुंद हुई है,तबतब अफसरशाही बेलगाम होती है।अतएव अंतिम सोपान पर खड़े व्यक्ति की आवाज संसद के भीतर पहचाने तक ग्रामीण पत्रकारों का दायित्व अत्यंत जोखिम भरा होने के बावजूद नैसर्गिक न्याय का कार्य है।श्री मिश्र ने शासन से ग्रामीण पत्रकारों को भी जनपदीय पत्रकारों की भांति मान्यता व सुविधाएं प्रदत्त किये जाने की मांग की।इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह,मण्डलीय संरक्षक शरीफ मसूदी, जिला उपाध्यक्ष लालमणि गौड़, अमर उजाला के वरिष्ठ पत्रकार मनोज यादव,एकेडमी के प्रबन्धक रमेश कुमार गुप्ता पत्रकार संजय शर्मा कृष्ण कुमार तिवारी सिद्धार्थ श्रीवास्तव विपिन दुबे पंकज कुमार राजेश तिवारी जितेंद्र निषाद सुनील कुमार गौड़ प्रेमचंद यादव राजकुमार मौर्या बृजेश मौर्या अंजलि गोस्वामी तहसील अध्यक्ष जलालपुर नियाज सिद्दीकी तहसील आलापुर अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद यादव संगठन जिला मंत्री कृष्ण चंद दुबे मोहम्मद जावेद प्रदीप कुमार मास्टर उपेन्द्र चौरसिया बागिश तिवारी बृजभान यादव डा.शमीम अहमद पवन उपाध्याय कृष्णा सिंह सहित अनेक पत्रकारों व पदाधिकारियों ने भी सम्बोधित किया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स