अम्बेडकर नगर न्यूज-बहुजन समाज के लोगों द्वारा शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति महोदया, उपजिलाधिकारी आलापुर को सौंपा गया ज्ञापन

संवाददाता- मदन गोपाल
अम्बेडकरनगर जिले के विधान सभा क्षेत्र आलापुर के रामनगर मे भारत बंद के दौरान निरंकारी भवन से रामनगर चौक होते हुए तहसील मुख्यालय तक प्रदर्शन करते हुए आज दलित समाज के लोगों ने अपने हक हकूक की लड़ाई के लिए सम्पूर्ण भारत बंद कार्यक्रम में शामिल हुए। दलित समाज के नौजवानों ने हाथ में बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के बैनर एवं पंचशील का झण्डा लिए हुए गगन भेदी नारा लगाते हुए पूरे जोश के साथ आगे आगे चल रहे थे।
कार्यक्रम में प्रमुख नारा हम दलितों की मजबूरी है,भारत बंद जरूरी है। हम अंबेडकरवादी हैं,संघर्षों के आदी हैं। भारतीय संविधान-जिंदाबाद जिन्दाबाद। बाबा साहब – अमर रहे,अमर रहे अमर रहें। लोकतंत्र में तानाशाही,नहीं चलेगी नहीं चलेगी। एससी/एसटी में बटवारा,बंद करो बंद करो।निकलो बाहर मकानों से, जंग लड़ो बेईमानो से।आवाज दो हम एक हैं।दलित हक की लड़ाई है,भारत में देखो छाई है।जो दलितों से टकराएगा,वह चूर-चूर हो जाएगा। मोदी जब-जब डरता है,संविधान पर हमला करता है। फूट डालो राज करो की नीति, नहीं चलेगी नहीं चलेगी।भारतीय संविधान पूर्ण रूप से लागू करो- लागू करो। लगा रहे थे। उसके बाद अनुसूचित जाति/अनूसूचित जनजाति संगठन आलापुर की अगुवाई कर रहे अधिवक्ता अजय कुमार गौतम ने महामहिम राष्ट्रपति महोदया भारत गणराज्य/उपजिलाधिकारी आलापुर को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन आलापुर के उप जिलाधिकारी सदानंद सरोज के द्वारा लिया गया।ज्ञापन का मुख्य उद्देश्य माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा 1अगस्त 2024 को दिये गये फ़ैसले का विरोध करना है तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के आरक्षण का उपवर्गीकरण व इसमें भी क्रीमीलेयर लागू करने के फैसले को निरस्त करने हेतु संविधान संशोधन लाने व अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति आरक्षण को संविधान की 9वी अनुसूची में शामिल करना है।अधिवक्ता अजय कुमार गौतम ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी साथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया।
इस दौरान अध्यापकगण संतराज सक्सेना,राममूरत गौतम,राधेश्याम गौतम,रामपाल गौतम,अनिल कुमार गौतम,संजय गौतम,शिवचरन गौतम,महेंद्र गौतम,तूफानीराम गौतम,अनिल कुमार गौतम,रामकृष्ण गौतम,उपेंद्र कुमार गौतम,रामनाथ गौतम तथा प्रधानगण रवींद्र कुमार यादव,रामचन्द्र वर्मा,दिनेश गौतम,अजीत गौतम,संजय गौतम,सुदर्शन गौतम,पतिराम गौतम तथा पूर्व जिला पंचायत सदस्यगण आशाराम त्यागी,महेन्द्र गौतम,जगदीश कन्नौजिया एवं रामप्यारे निषाद,राजेन्द्र प्रसाद दाढी,संजय शर्मा,गुरुदेव गौतम,बच्चूलाल सोनकर,मायाराम गौतम,संजय गौतम,राहुल गौतम,अवनीश पुष्कर,कृष्ण कुमार,बांकेलाल गौतम,अजीत गौतम,रोशनलाल गौतम,प्रिंस वर्मा,मंगलदीप,पृथ्वीराज,वीरेंद्र गौतम,राजकरन आजाद,ओमप्रकाश गौतम,जगदीश गौतम,दयाराम गौतम,रामप्रवेश गौतम,धर्मराज गौंड,रवि गौतम एवं रमादेवी,ज्योति सागर,प्रिया राव,तारादेवी,उर्मिला,शकुंतला प्रभावती,श्री गोविंद गौतम,सबलू,रामनाथ गौतम,रामचरन गौतम,अमरनाथ गौतम,द्वारिका गौतम,जमुना प्रसाद गौतम,विजय गौतम,विजय पेटर,बच्चूलाल सोनकर,रामआशीष,जगदीश गौतम,राजेश गौतम,लालचंद,सहलाद गौतम,पप्पू गौतम,श्यामसुंदर गौतम,जितेंद्र गौतम,अमित गौतम,वासुदेव गौतम,इंद्रजीत सक्सेना,दिव्यांशु गौतम,हेमंत कुमार,हरिओम,प्रदीप कुमार,रामधारी गौतम,वासुदेव ठेकेदार,अंबेश गौतम,मनजीत कुमार,अरविंद कुमार,उमेश कुमार,राम प्रकाश,प्रदीप कुमार,रामधनी गौतम,दिलीप कुमार,प्रदीप कुमार गौतम,फूलचंद गौतम,जीतेंद्र गौतम,धीरज गौतम,धीरेंद्र गौतम,शिवमंगल,अमरजीत,शिववर्त,सुरेंद्र गौतम,चंदविजय गौतम,सुभाष गौतम,संजय कुमार,संदीप,राजेश,वीरेंद्र,शिवमराजकुमार,सोनू,कालीचरण,अरविंद कुमार,गुड्डू भारती,अर्जुन कुमार,रामबूझ गौतम,गौरव,विजय बहादुर आदि भारी संख्या में लोग मौजूद हैं।