Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश
अम्बेडकर नगर न्यूज कप्तान सूरज के जन्मदिन के अवसर पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने काटा केक दी बधाई

संवाददाता अम्बेडकर नगर
अम्बेडकर नगर जिले मे
कप्तान सूरज के जन्मदिन को लेकर सोशल मीडिया पर 3 दिन से धूम मचा हुआ है।
अपने संघर्ष और तीखी बोली के लिए हमेशा ख़बरों मे बने रहने वाले कप्तान सूरज जो भीम आर्मी अयोध्या मण्डल महामंत्री हैं।
जिनका जन्म अम्बेडकर नगर के विधानसभा जलालपुर के अन्तर सन 2000 मे हुआ था जिनके आंदोलन को लेके अम्बेडकर नगर की प्रशासन हमेशा सदमे मे रहती थी। वह आंदोलन के तहत कई बार जेल जा चुके है दर्जनों से जादा मुक़दमा है ।भीम आर्मी के पूर्वांचल प्रभारी कमलेश सचान अयोध्या मण्डल अध्यक्ष निखिल राव भीम आर्मी जिला अध्यक्ष संजय कुमार (प्रधान) आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष जय हिंद और साथ में सैकड़ों भीम आर्मी येवम आजाद समाज पार्टी के पदाधिकारीयों ने जिला कार्यालय पर केक काट कर कप्तान सूरज के दीर्घ आयु की मंगल कामना के साथ बधाई दिए।