संवाददाता पंकज कुमार
अम्बेडकर नगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र निकट थाना राजेसुल्तानपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक युवक को अवैध असलहे और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । 
आपको बता दें कि पुलिसअधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी आलापुर राजबहादुर सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना प्रभारी राजेसुल्तानपुर जितेंद्र सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर एक नफर अभियुक्त अभिषेक कुमार पुत्र राजू निवासी ग्राम भभौरा थाना राजेसुल्तानपुर जनपद अम्बेडकर नगर उम्र करीब 22 वर्ष को एक अदद नाजायज तमंचा 32 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर के साथ देवरिया बाजार में देशी शराब ठेका के पास घेरकर पुलिस बल की मदद से पकड़ा गया । जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं048/23 धारा 3/25 A.Act पंजीकृत किया गया मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त अभिषेक कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।

इस मौके पर हे0का0सुभाषयादव, का0अनुराग यादव,का0शिवाजी गोंड़,हे0का0संतोष कुमार यादव मौजूद रहे।