Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

अम्बेडकर नगर न्यूज : भाजपा सरकार ने नौ साल पूरे होने पर कार्यकर्ताओं ने किया सम्मेलन आयोजन

संवाददाता पंकज कुमार

अंबेडकर नगर जनपद के तहसील जलालपुर क्षेत्र मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर जनपद में महा जन संपर्क अभियान के अंतर्गत चलाए जा रहे। कार्यक्रमों की कड़ी में गुरुवार को विधान सभा जलालपुर में भाजपा की लाभार्थी सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में महापौर अयोध्या गिरीशपति त्रिपाठी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में एमएलसी डॉ हरिओम पांडे ने शामिल हो सम्मेलन को सम्बोधित किया।


लाभार्थी सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए महापौर गिरिशपति त्रिपाठी कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने नौ साल पूरे कर लिए हैं और शासन का यह कार्यकाल शानदार रहा है क्योंकि विकास और जनता के कल्याण के मामले में कई ऐतिहासिक फैसले लिए गए। इससे पहले जो सरकारें हुआ करती थी गरीबों के कल्याण के नाम अपना गरीबी दूर करती थी,मोदी सरकार जनधन खाते के माध्यम से सीधे लाभार्थियों के खाते में पूरा पैसा भेजती है। मोदी सरकार से जिनको लाभ मिला रहा है। वह शत प्रतिशत मोदी और योगी सरकार के साथ जनता खड़ी है। विधान परिषद सदस्य डॉ हरिओम पांडे ने कहा कि किसानों, मजदूरों व गरीबों को समृद्ध करने के लिए सरकार ने योजनाओं की श्रंखलाएं प्रदान की है, जो अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रही है।सबका साथ सबका विकास की सोच ने आज व्यापक स्वरुप ले लिया है। समाज का हर तबका इससे खुद को जुड़ा हुआ पाता है। विकास की इसी सोच को लोकसभा चुनाव में भाजपा की होने वाली ऐतिहासिक जीत संबल प्रदान करेगी।सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष डाक्टर मिथिलेश त्रिपाठी ने मुख्य अतिथि सहित उपस्थित सभी का स्वागत करते हुए कहा कि मोदी सरकार और योगी सरकार ने सबका साथ सबका विकास के सिद्धांत पर काम करते हुए गरीबों और असहाय लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाने के एकमात्र उद्देश्य से बड़ी संख्या में कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं। जिसका लाभ सभी वर्ग के लोगों को मिल रहा है।

अम्बेडकर नगर न्यूज : भाजपा सरकार ने नौ साल पूरे होने पर कार्यकर्ताओं ने किया सम्मेलन आयोजन
कार्यक्रम संयोजन पूर्व विधायक सुभाष राय और संचालन विधानसभा संयोजक अनंतराम मिश्र ने किया।भाजपा जिला मीडिया प्रभारी वाल्मीकि उपाध्याय ने जारी विज्ञप्ति में बताया है कि लाभार्थी सम्मलेन । इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष राम प्रकाश यादव,रमाशंकर सिंह,रमापति मौर्य,जिला मंत्री चंद्रिका प्रसाद,पंकज वर्मा,कि.मो.जिलाध्यक्ष राम किशोर राजभर,केशरी नंदन त्रिपाठी,डा शिव पूजन वर्मा,मण्डल अध्यक्ष अनिल वर्मा,रणंजय सिंह,सुनील गुप्ता, हरि दर्शन राजभर,राजा राम मौर्य,कि.मो.जिला मीडिया प्रभारी विकास निषाद,आर आर शुक्ल, अशोक उपाध्याय,संजय सिंह ,शिवप्रसाद शुक्ल,केशव श्रीवास्तव,कृष्ण गोपाल गुप्ता,अजीत निषाद,अमित मद्धेशिया,आशीष सोनी आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स