अम्बेडकर नगर न्यूज: सपा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री निर्देश पर विधान सभा क्षेत्र आलापुर मे कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों की हुई बैठक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक/पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त

संवाददाता अम्बेडकर नगर
अम्बेडकर नगर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर विधान सभा क्षेत्र आलापुर मे कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई| बैठक की अध्यक्षता सदस्यता अभियान के प्रभारी/विधायक/पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त ने किया संचालन निर्वतमान विधानसभा अध्यक्ष रविन्द्र यादव ने किया बैठक के मुख्य अतिथि के रुप में सदस्यता अभियान प्रभारी/पूर्व कैबिनेट मंत्री/विधायक लालजी वर्मा रहेविशिष्ट अतिथि पूर्व यमयलसी अतहर खान रहे ।
विधायक लालजी वर्मा ने सदस्यता अभियान की समीक्षा की समीक्षा में सदस्यता अभियान के तहत ज्यादा से ज्यादा लोगों को सदस्य बनाने पर जोर दिया गया|विधायक लालजी वर्मा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग संगठित होकर लक्ष्य को प्राप्त करे,जिससे पार्टी को मजबूती प्रदान हो सकें भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों को जुल्म ज्यादती का शिकार होना पड़ रहा है और निश्चित तौर पर हजार वर्षों से सामाजिक व्यवस्था के तहत जिस समाज के लोगों को गुलाम लाचार बेबस बनाने की कोशिश संकुचित मानसिकता के लोगों द्वारा की गई थी वही कार्य दोबारा करने की कोशिश की जा रही| हम लोगों को संकल्प लेने की जरूरत है कि आने वाले 2024 के लोकसभा के चुनाव में सत्ता परिवर्तन करना है,जिससे देश के विभिन्न वर्गों का भला हो सके|विधायक त्रिभुवन दत्त ने सभी कार्यकर्ताओ एवं पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए जल्द से जल्द लक्ष्य को पूर्ण करने का अनुरोध किया|विधायक त्रिभुवन दत्त ने कहा कि साथियों बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर कहा करते थे कि जो समाज सत्ता से दूर रहता है उसके ऊपर जुल्म ज्यादती होती है उसके ऊपर अत्याचार होता है ।भाजपा सरकार के गलत कार्यों के कारण जनमानस त्रस्त है,इसलिए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव देश में सड़क पर उतर कर संविधान और लोकतंत्र की रक्षा की लड़ाई लड़ रहे हैं उनके साथ जुड़ करके वोट नोट ही नहीं जरूरत पड़े तो हमें कुर्बानी देने के लिए तैयार रहना चाहिए|
इस मौके पर समीक्षा बैठक को पूर्व सदस्य विधान परिषद अतहर खान,पूर्व प्रमुख हीरालाल यादव,सदस्य जिला पंचायत अजीत यादव, योगेन्द्रनाथ तिवारी,अश्विनी यादव,सन्तोष यादव,सपा नेता बाल गोबिंद त्रिपाठी,हारुन अंसारी,मोहम्मद मोइन एडवोकेट,बच्चूलाल सोनकर, सुरेंद्रनाथ वर्मा,रामचन्द्र वर्मा आदि ने संबोधित किया| इस दौरान ब्लॉक प्रमुख विकास यादव,सपा नेता साधु यादव,लालमणि गोंड़, बिट्टू यादव, अखिलेश यादव पपलू,करीम अंसारी,अजय गौतम एडवोकेट,कृष्ण कुमार पाण्डेय,हरीराम यादव,राजबहादुर यादव,विनोद निषाद,आशाराम त्यागी,विश्वनाथ यादव,प्रेमसागर प्रजापति,अनिल कुमार आदि मौजूद रहे|