अम्बेडकर नगर न्यूज विधायक ने किया तालाब पर चहरदीवारी का उद्घाटन

संवाददाता पंकज कुमार
अंबेडकर नगर जिले के विधान मण्डल क्षेत्र विकास निधि योजनान्तर्गत विधान सभा क्षेत्र आलापुर के नगर पंचायत जहांगीरगंज के वार्ड नंबर-09 नेवारी दुराज में कमरूज्जमा के घर से पश्चिम से नसरुद्दीन के घर तक लोहे की जाली एवं आर०सी०सी०पावे सहित चहरदिवारी के निर्माण कार्य का उद्घाटन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव/पूर्व सांसद/ आलापुर विधायक त्रिभुवन दत्त ने फीता काटकर किया।
आपको बता दें कि समारोह को संबोधित करते हुए विधायक त्रिभुवन दत्त ने कहा कि इस गांव में स्थित तालाब की चहरदिवारी का कार्य बहुत ही जरुरी था जिससे भविष्य में किसी भी प्रकार की दुर्घटना न हो सकें।आलापुर विधान सभा क्षेत्र मे गांवों को सड़कों के माध्यम से मुख्य मार्गो तक जोड़ा रहा है तथा कई मार्गो का कार्य पूरा हो गया तथा उसका भी लोकार्पण जल्द किया जाएगा। विधायक त्रिभुवन दत्त ने कहा कि आप लोगों ने लोक सभा चुनाव में संविधान एवं लोकतंत्र को बचाने लिए गठबंधन के प्रत्याशी को भारी मतों से जिताने का कार्य किया आप सब बधाई के पात्र है,मैं सभी साथियों का आभार व्यक्त करता हूं।
उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता हाजी मनसब ने किया संचालन विधान सभा अध्यक्ष रवींद्र यादव ने किया।इस मौके परअजय अंसारी,नुरुल हुदा अंसारी,सेराज अंसारी,अंबिका गौड,मौलाना रफीक रिजवी,अफजल अंसारी,रमाशंकर मिश्र,राहुल गौतम,सुरेन्द्र मोहन मिश्र,अनिल कुमार,अहमद रजा,रवि गौतम,सुशील वर्मा,बांक,अंसार अहमद,चंदविजय गौतम,अब्दुल गफ्फार,बृजेश कुमार आदि मौजूद रहें।