अम्बेडकर नगर न्यूज़ : मिट्टी के वर्तन बनाने की मध्यमार्ग इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड की द्वितीय कार्य यूनिट का मिनी औद्योगिक आस्थान शुभारंभ

सवाददाता पंकज कुमार
अंबेडकर नगर जिले के विकास खण्ड़़ जहांगीरगंज अंर्तगत काम के प्रति सच्ची लगन और जज्बा हो तो इंसान बड़े से बड़ा कार्य कर सकता है कुछ इसी तरह का जज्बा लिए दो भाइयों ने मिट्टी का काम कर आज माटी के लाल हो गए हैं और लगभग सैकड़ो लोगों को रोजगार मिल गया है।
आपको बता दें कि विकास खण्ड जहांगीरगंज अंतर्गत ग्राम कोड़रहा निवासी मनोज कुमार एवं विनोद कुमार ने मिट्टी के वर्तन बनाने की मध्यमार्ग इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड की द्वितीय कार्य यूनिट का शुभारंभ मिनी औद्योगिक आस्थान तेंदुआई कला में किया। औद्योगिक आस्थान तेंदुआई कला मे मध्यमार्ग इंडस्ट्रीज की दूसरी यूनिट का उद्घाटन संरक्षक नन्दलाल बौद्घ ने विधि विधान से पूजा अर्चन कर किया जिसमें विशिष्ट अतिथि आर बी बौद्घ एवं अनिल बौद्घ मौजूद रहे। मध्यमार्ग इंडस्ट्रीज के डायरेक्टर मनोज कुमार, विनोद कुमार एवं ज्ञाममती ने बताया कि सर्व प्रथम ग्राम कोहड़ा में पहली यूनिट चालू की गई थी परन्तु ग्राहकों की मांग पूरा न हो पाने से आज कंपनी दूसरी यूनिट का शुभारंभ किया है। कंपनी द्वारा मिट्टी के नक्काशीदार कुल्हड़, दीए, गिलास,कटोरी,थाली,परयी आदि का निर्माण किया जाता है जिसकी बाजार में काफी मांग है और कंपनी आपूर्ति नही कर पा रही थी इसलिए दूसरी यूनिट चालू की गई है। कंपनी मे गांव देहात क्षेत्र से सैकड़ो लोगों को रोजगार मिल रहा है और पर्यावरण प्रदूषण को नियंत्रित करने वाले उत्पाद होने से लोगों की रुचि बढ़ रही है और अच्छी कमाई भी हो रही है।
इस मौके पर सुरेन्द्र वर्मा, हेमन्त कुमार, रामदास त्यागी, सतगुरु प्रसाद शर्मा, राधेश्याम, गणमान्य लोगों के साथ कंपनी में कार्यरत उमाशंकर वर्मा, नित्या शर्मा, आरती, प्रीती, उर्मिला, नेहा, शर्मिला आदि लोग मौजूद रहे।